डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के सांसद और टीवी एंकर रहे आमिर लियाकत (Aamir Liaquat) की मौत की गुत्थी उलझ गई है. देश की एक अदालत ने कब्र से सांसद और एंकर का शव निकालने का आदेश दिया है. अब्दुल अहमद नाम के शख्स ने कोर्ट में याचिका दायर की थी. आशंका जताई जा रही है कि जायदाद के लिए लियाकत की हत्या की गई हो.

Property के लिए हत्या का संदेह
पाकिस्तानी सांसद आमिर लियाकत की मौत के बाद पहले ये दावा किया जा रहा था कि हार्ट अटैक की वजह से उनकी मौत हुई है. हालांकि, उस वक्त परिजनों ने उनके शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया था. मौत के बाद उन्हें मुस्लिम रीति-रिवाज से दफना दिया गया था. अब कोर्ट के आदेश के बाद उनके शव को कब्र से बाहर निकाला जाएगा.

पाकिस्तान के मशहूर होस्ट के फैंस और परिवार को आशंका है कि उनकी हत्या की गई है. ऐसे भी दावे किए जा रहे हैं कि संपत्ति के लिए उन्हें जान से मार दिया गया हो. अब पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की गुत्थी सुलझ सकती है.

यह भी पढे़ं: Pakistan Rape News: बढ़ते रेप के मामलों के बाद पंजाब प्रांत में लगाया गया आपातकाल  

परिवार कर रहा पोस्टमार्टम का विरोध 
जायदाद के लिए लियाकत की हत्या की आशंका उनकी मौत के बाद से ही जताई जा रही है. पाकिस्तान की मशहू हस्तियां कोर्ट के इस फैसला का विरोध कर रहे हैं. सरकारी वकील ने भी कहा है कि लियाकत का परिवार नहीं चाहता है कि शव को निकालकर पोस्टमार्टम किया जाए. 

यह भी पढ़ें: Pakistan Economic Crisis: कंगाल हो गया पाकिस्तान, अंधेरे में डूबा देश का सबसे बड़ा शहर   

तीसरी शादी और तलाक को लेकर थे चर्चा में 
आमिर लियाकत का 9 जून को निधन हो गया था और फिर अगले दिन उन्हें दफना दिया गया था. 50 साल के लियाकत हुसैन का कराची के खुदादद कॉलोनी स्थित उनके घर में ही मौत हो गई थी. घर के स्टाफ ने बताया था कि उनकी तबीयत ठीक नहीं थी. 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आमिर लियाकत पिछले कई दिनों से डिप्रेशन का शिकार थे. वो काफी तनाव में रह रहे थे. कुछ दिन पहले ही उनकी तीसरी पत्नी दानिया शाह ने तलाक के लिए अर्जी दाखिल की थी. दानिया ने लियाकत पर कई तरह के आरोप भी लगाए थे. करीबी लोगों का कहना है कि इन आरोपों से वह बेहद आहत थे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Pakistan Anchor Death Case Aamir Liaquat's body to be exhumed for postmortem
Short Title
एंकर आमिर लियाकत के शव को निकाला जाएगा कब्र से, जानें क्यों
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
आमिर लियाकत कुछ वक्त से डिप्रेशन में थे
Caption

आमिर लियाकत कुछ वक्त से डिप्रेशन में थे

Date updated
Date published
Home Title

Pakistan: एंकर आमिर लियाकत के शव को निकाला जाएगा कब्र से, जानें क्यों