पाकिस्तानी और तालिबान के बीच एक बार फिर से टकराव की स्थिति पैदा हो गई हैं. दरअसल पाक फौज़ की ओर से अफ़ग़ानिस्तान की सीमा के भीतर सरहदी क्षेत्रों में हवाई हमले किए गए हैं. पाक एयरफोर्स की ओर से अफ़गान सरज़मीं पर मौजूद पाकिस्तान में आतंकी सागठन के तौर पर लिस्टेड तहरीक-ए-तालिबान के ठिकानों को निशाना बनाया गया है. आपको बताते चले कि हाल ही में टीटीपी की तरफ से पाकिस्तानी फ़ौज के ऊपर हमला किया गया था, जिसमें पाकिस्तानी आर्मी के कई जवान मारे गए थे.
पाक फौज का बड़ा हवाई हमला
मीडिया की खबरों के मुताबिक़ पाक फ़ौज ने सरहद के दोनों ओर टीटीपी के केंद्रों पर हमले किए गए हैं. खबरों के मुताबिक़ टीटीपी के तीन केंद्रों को निशाना बनाया गया है. इस बड़े एयर स्ट्राइक में पाक एयरफ़ोर्स की ओर से टीटीपी को निशाना बनाया गया है. पाक एयरफ़ोर्स की ओर से इस अटैक में 6 फाइटर जेट का इस्तेमाल किया गया है. इनमें F-17 और JF-17 को भी उपयोग में लाया गया है. हालांकि पाकिस्तान एयरफोर्स की ओर से इस मामले को लेकर अभी तक आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है.
क्या फिर से होगी जंग जैसी स्थिति?
आपको बताते चलें कि चंद महीने पहले ही पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के तालिबान की हुकूमत के बीच युद्ध जैसी स्थिति हो गई थी. दोनों की ओर से एक-दूसरे के ऊपर एक-दूसरे की सीमा में घुसकर हमले किए जा रहे थे. जिसमें दोनों ही ओर से कई लोगों की मौत भी हुई थी. उस समय भी कॉन्फ़्लिक्ट पाक फ़ौज की ओर से टीटीपी के ऊपर अफ़ग़ानिस्तान में घुसकर हमले किए गए थे, उस समय भी वो अपने सैनिकों की मौत का बदला लेने के नाम पर ही टीटीपी पर अटैक किया था. तालिबान ने उस समय भी इसे अफ़ग़ानिस्तान की संप्रभुता के ख़िलाफ़ बताया था. जानकारों की मुताबिक़ तालिबान इस बार भी चुप बैठने वाला नहीं है. आपको बताते चलें की अफ़ग़ानिस्तान के तालिबान और पाकिस्तान के टीटीपी के बीच गहरे संबंध हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Pakistan Army (File Photo)
सैम पित्रोदा ने अपने बयान से कांग्रेस की बढ़ाई मुश्किल, चीन को दोस्त बता देने लगे भारत को नसीहत