पुलवामा आतंकी हमले के छह साल बाद पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार नजीम सेठी ने भारतीय सेना द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उनके इस बयान ने पाकिस्तान की ओर से किए गए कई दावों की पोल खोल दी है. नजीम सेठी ने एक इंटरव्यू में साफ तौर पर माना कि भारत ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक किया था, जो पाकिस्तान द्वारा हमेशा नकारा जाता रहा है.
भारत से सीखा पाकिस्तान
नजीम सेठी ने इस पर आगे कहा कि पाकिस्तान ने हाल ही में अफगानिस्तान में जिस तरह से घुसकर हमला किया, वह पूरी तरह से भारत से सीखा हुआ था. उन्होंने स्वीकार किया कि भारत के सर्जिकल स्ट्राइक से प्रेरित होकर ही पाकिस्तान की सेना ने अफगानिस्तान में हवाई हमले किए थे. इस हमले में कुछ महत्वपूर्ण तालिबानी नेताओं को निशाना बनाया गया था.
भारत ने की निंदा
इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के अफगानिस्तान में घुसकर किए गए हमले की कड़ी निंदा की थी. भारत के विदेश मंत्रालय ने इसे निंदनीय बताते हुए कहा था कि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के नागरिकों को नुकसान पहुंचाया है. इसके अलावा, पाकिस्तान का आरोप था कि भारत हमेशा अपने विफलताओं के लिए दूसरों को दोष देता है.
सर्जिकल स्ट्राइक की वास्तविकता को सामने ला दिया है
Big breaking: Pak top journalist Najam Sethi admitted India had carried out surgical strikes inside Pakistan. Until now, Pak had been denying this. Not just that, he admits Pak is taking lessons of war fighting from India.pic.twitter.com/Gng6UWfWUZ
— Pakistan Untold (@pakistan_untold) January 4, 2025
नजीम सेठी के इस बयान ने पाकिस्तान की सच्चाई को उजागर किया है और एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक की वास्तविकता को सामने ला दिया है. यह बयान भारत के द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक की सफलता को भी प्रमाणित करता है, जबकि पाकिस्तान ने इसे लंबे समय तक नकारा था.
ये भी पढ़ें: इजरायल के नए मैप पर क्यों मचा घमासान, हमास, जॉर्डन, कतर, यूएई ने जताया विरोध
तालिबान की प्रतिक्रिया
पाकिस्तान के अफगानिस्तान में किए गए इस हमले के बाद तालिबान ने जवाबी कार्रवाई की धमकी दी है. 24 दिसंबर को हुए इस हमले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के लमान और अन्य गांवों को निशाना बनाया था, जिसमें 15 से अधिक लोगों की जान चली गई थी. नजीम सेठी के इस बयान ने पाकिस्तान की सच्चाई को उजागर किया है और एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक की वास्तविकता को सामने ला दिया है. यह बयान भारत के द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक की सफलता को भी प्रमाणित करता है, जबकि पाकिस्तान ने इसे लंबे समय तक नकारा था.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
सर्जिकल स्ट्राइक पर PAK का झूठ हुआ उजागर, पाकिस्तानी पत्रकार ने बताया असली सच, जानें पूरी बात