पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दो टूक अंदाज में कह दिया है कि गुनाहगारों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. भारत ने सिंधु जल नदी समझौते (Sindhu Water Treaty) को भी निलंबित कर दिया है. भारत के सख्त अंदाज को देखकर पाकिस्तान के हुक्मरान बौखलाए नजर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने जवाबी कार्रवाई को धमकी दी है, तो रेलमंत्री हनीफ अब्बासी ने भी अब गीदड़भभकी दी है. अब्बासी ने परमाणु हथियारों की धौंस दिखाते हुए कहा कि हमने गौरी, शाहीन, गजनवी और 130 परमाणु हथियार सिर्फ हिंदुस्तान के लिए रखे हैं. हमारे इन हथियारों का रुख इंडिया की तरफ है. बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले की वजह से पाकिस्तान को एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय जगत में आतंकियों पर सख्त एक्शन नहीं लेने के लिए आलोचना झेलनी पड़ रही है.

'पाकिस्तान की सेना और रेलवे मिलकर कर रहे युद्ध की तैयारी'

पाकिस्तान के रेल मंत्री हनीफ अब्बासी ने भारत को गीदड़भभकी देते हुए कहा है कि पाकिस्तान की सेना रेलवे के नियंत्रण में है. सभी रेलवे स्टेशनों को पाकिस्तानी सशस्त्र बलों के अधीन कर दिया गया है. इतना ही नहीं अब्बासी ने यह भी कहा कि युद्ध की स्थिति को देखते हुए फौजी तैयारियों में कोई कमी न रहे, इसके लिए रेलवे ने पूरी तैयारी कर ली है. उन्होंने कहा, 'हमारे अधिकारियों ने पूरी तैयारी कर ली है और जरूरत पड़ने पर सेना के साथ मिलकर उनके नेतृत्व में काम करेंगे. रेलवे अधिकारियों को भी इसके लिए तैयारी करने का निर्देश दिया गया है.'


यह भी पढ़ें: मन की बात: PM मोदी ने दिलाया आतंक के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा, कहा-'पहलगाम पीड़ितों को न्याय मिलकर रहेगा'


बता दें कि इससे पहले भी पाकिस्तान के कई कद्दावर नेताओं ने भारत के खिलाफ पहलगाम अटैक के बाद जहर उगला है. पूर्व विदेश मंत्री बिलावल जरदारी भुट्टो ने यहां तक कह दिया कि भारत अगर सिंधु का पानी रोकता है तो हम खून की नदियां बहा देंगे. पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने भी कहा था कि हम भारत के साथ हर तरह का युद्ध लड़ने के लिए तैयार हैं. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
pahalgam terror attack pakistan railway minister hanif abbasi claims we have 130 nuclear weapon only for india
Short Title
Pakistan के रेलमंत्री ने दी भारत को गीदड़भभकी, 'हमारे पास 130 परमाणु हथियार सिर्
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
hanif abbasi
Caption

हानिफ अब्बासी 

Date updated
Date published
Home Title

Pakistan के रेलमंत्री ने दी भारत को गीदड़भभकी, 'हमारे पास 130 परमाणु हथियार सिर्फ हिंदुस्तान के लिए...'
 

Word Count
367
Author Type
Author