OIC (ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन) ने एक बार फिर कश्मीर को लेकर बयानबाजी की है. हाल में संगठन के सदस्य देशों की मीटिंग हुई, जिसमें ऑर्गनाइजेशन की तरफ से विज्ञप्ति जारी की गई. इसमें कश्मीर में हो रहे विधानसभा चुनाव और हो चुके संसदीय चुनाव को लेकर बयानबाजी की गई थी. वहीं OIC ने POK और गिलगित बाल्टिस्तान पर भारत के बयानों को खारिज किया है.
OIC सदस्यों देशों ने कही ये बात
संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से हटकर OIC सदस्यों देशों की न्यूयॉर्क में मुलाकात हुई, जिसमें OIC ने कथित तौर पर कश्मीर पर संपर्क समूह का गठन करने का दावा किया है. साथ ही इस संपर्क समूह ने कश्मीरी लोगों के वैध संघर्ष के लिए अपने समर्थन की पुष्टी करने का भी दावा किया है. इस बयान में कहा गया कि, जम्मू और कश्मीर में हो रहे विधानसभा चुनाव या संसदीय चुनाव कश्मीरी लोगों को आत्मनिर्णय लेने का अधिकार कभी नहीं दे सकता है. साथ ही यह भी कहा गया कि, दक्षिण एशिया में स्थायी शांति और स्थिरता का आधार कश्मीर विवाद का समाधान है, जो संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों और कश्मीरी लोगों की आकांक्षाओं के अनुकूल होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें-'PM बनने के मिल चुके हैं कई ऑफर, पर नहीं मंजूर', नितिन गडकरी ने ऐसा क्यों कहा?
क्या है OIC?
OIC इस्लामिक देशों का समूह है, जिसमें 57 देश शामिल हैं. इसकी स्थापना मोरक्को के रबात में 1969 में हुई थी. वहीं इसका मुख्यालय सऊदी अरब के जेद्दा में स्थित है. बता दें कि भारत की तरफ से कश्मीर के मुद्दे पर OIC के बयानों को हर बार खारिज क्या गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
OIC का कश्मीर पर विवादित बयान, भारत ने जताया कड़ा विरोध