डीएनए हिंदी: यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) और रुपे कार्ड जल्द ही फ्रांस में स्वीकार किए जाएंगे क्योंकि एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NPCIL) ने गुरुवार को घोषणा की कि उसने फ्रांसीसी भुगतान सेवा कंपनी लाइरा नेटवर्क के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं.
इससे पहले एनपीसीआई ने अमेरिका की डिस्कवर फाइनेंशियल सर्विसेज (डीएफएस), भूटान की रॉयल मॉनेटरी अथॉरिटी (आरएमए), जापान के जापान क्रेडिट ब्यूरो (जेसीबी) और सिंगापुर के नेटवर्क फॉर इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसफर (एनईटीएस) सहित फर्मों के साथ साझेदारी के बाद भारत के बाद रुपे कार्ड और यूपीआई का नया विकास किया है.
एनपीसीआई इंटरनेशनल ने फ्रांस में यूपीआई और रुपे कार्ड लॉन्च करने के लिए लाइरा नेटवर्क के साथ साझेदारी की है. भुगतान विभाग की मूल कंपनी ने ट्विटर पर खुलासा किया. आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा पर कहा, "भारत को प्रति माह 5.5 बिलियन यूपीआई लेनदेन करने पर विचार करते हुए यह रणनीतिक साझेदारी निश्चित रूप से डिजिटल भुगतान पारिस्थितिकी तंत्र में गेम-चेंजर साबित होगी."
सड़क पर गलत तरीके से खड़े दिखें वाहन तो भेजिए फोटो, सरकार देगी 500 रुपये का इनाम
मंत्री ने यह भी कहा कि साझेदारी यूपीआई को दुनिया के लिए उपलब्ध कराने की दिशा में एक कदम होगा. एनपीसीआई बोर्ड और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अप्रैल 2020 में देश के बाहर यूपीआई और रुपे समाधानों की तैनाती का विस्तार करने के लिए एनपीसीआई की सहायक कंपनी के रूप में एनआईपीएल की स्थापना की. तब से वैश्विक इकाई ने एनपीसीआई के डिजिटल भुगतान उत्पादों को विकसित करने के लिए विभिन्न देशों में विभिन्न संगठनों भुगतान नेटवर्क और बैंकों के साथ करार किया है.
पहले से ज्यादा हाईटेक हो गई Vande Bharat Express, यात्री बोले- लाजवाब!
पिछले साल जुलाई में एनआईपीएल ने देश में क्यूआर-आधारित यूपीआई लेनदेन को सक्षम करने के लिए भूटान के केंद्रीय बैंक आरएमए के साथ भागीदारी की थी. यह भूटानी बाजार में एनआईपीएल का विस्तार था क्योंकि यह पहले रुपे कार्ड स्वीकार और जारी कर रहा था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अब फ्रांस में भी चलेगा UPI और RuPay Card, भारतीयों को होगा बड़ा फायदा