Indian Army strike: पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों पर भारत ने स्ट्राइक किया. भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकृ-अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक 'ऑपरेशन सिंदूर' की गुंज अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी सुनाई दे रही है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस ऑपरेशन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.  

 डोनाल्ड ट्रंप की पहली प्रतिक्रिया

'यह अफसोसजनक है. ओवल ऑफिस में अंदर आते ही हमें इस स्ट्राइक के बारे में मालूम हुआ. मुझे लगता है कि लोग पहले से अंदाजा लगा रहे थे कि कुछ होने वाला है. भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय…दशकों से, बल्कि सदियों से टकराव चला आ रहा है. मुझे उम्मीद है कि यह बहुत जल्दी खत्म हो जाएगा.'

'डिफेंड करने का अधिकार'

ऑपरेशन सिंदूर पर अमेरिकी कांग्रेसी थानेदार ने कहा, 'पहलगाम में जो कुछ हुआ, उसके बाद भारत को खुद को डिफेंड करने का अधिकार है... आतंकवादियों का ध्यान यह सुनिश्चित करने पर था कि वे जिन लोगों की हत्या कर रहे हैं, वे हिंदू हैं... अब जबकि भारत ने आतंकवादियों के बुनियादी ढांचे को निशाना बनाना शुरू कर दिया है और 9 ऐसे हमलों की योजना बनाई है, तो भारत को खुद को डिफेंड करने का अधिकार है. भारत को बर्बरतापूर्ण कृत्यों के लिए जवाबी कार्रवाई करने का अधिकार है... मैं आग्रह करता हूं कि संयुक्त राज्य अमेरिका इस कठिन समय में भारत का समर्थन करे... सबसे पहले, संयुक्त राज्य अमेरिका को अपने लोगों और अपने क्षेत्र की रक्षा करने के भारत के अधिकार को समझना चाहिए. दूसरे, संयुक्त राज्य अमेरिका को आतंकवादी हमले के बारे में गहन और पूर्ण जांच को समर्थन देना चाहिए...'

 


यह भी पढ़ें - पहलगाम हमले के जवाब में 'ऑपरेशन सिंदूर', इंडियन आर्मी ने PoK में आतंकी ठिकानों को बनाया निशाना


भारत ने लिया पहलगाम का बदला


बीते 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब भारत ने 7 तारीख दिन बुधवार को लिया. हमले के 14 दिन बाद यह कार्रवाई की गई है. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर टारगेटेड स्ट्राइक की है. यह कार्रवाई रात डेढ़ बजे के आसपास की गई. ये हमला बहवलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद में किया गया है.


अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

 

Url Title
Not just India even foreign countries are proud Indian Army strikes 9 terrorist camps in Pakistan know who said what
Short Title
हिंदुस्तान ही क्या विदेश ने भी ठोकी छाती!
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
मोदी
Date updated
Date published
Home Title

हिंदुस्तान ही क्या विदेश ने भी ठोकी छाती! भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर की स्ट्राइक, जानें किसने क्या कहा

Word Count
443
Author Type
Author