Norway Doctor Rape Case: यूरोप के नॉर्वे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां के एक गांव फ्रॉस्टा में एक डॉक्टर पर करीब 87 महिलाओं के साथ रेप का आरोप लगा है. पिछले 20 साल से डॉक्टर महिलाओं के साथ इन घटनाओं को अंजाम दे रहा था. अब जिसको इस कुकृत्य के बारे में मालूम पड़ रहा है तो उसका मुंह खुला का खुला रह जा रहा है. डॉक्टर 14 से 67 साल की महिलाओं को अपना शिकार बनाता था. 

महिलाओं के बनाता था वीडियो
55 साल के अर्ने बाय जो कि पेशे से एक डॉक्टर रह चुका है, पर आरोप है कि वह महिलाओं के साथ दुष्कर्म करता और फिर वीडियो बनाता.  यह घिनौना काम वह अपने घर और अपने सर्जरी रूम में करता था. इसे नॉर्वे के इतिहास का सबसे बड़ा यौन शोषण कांड बताया जा रहा है. पुलिस ने 6000 घंटे से ज्यादा का वीडियो बरामद किया है. इनमें मरीज की जानकारी के बिना उनका गायनोकोलॉजिकल टेस्ट करते हुए दिखाया गया है. अदालत में पेश किए गए वीडियो ने पूरे नॉर्वे को हिला दिया है

94 महिलाओं के यौन उत्पीड़न का आरोप
डॉक्टर अर्ने बाय पर 94 महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न करने का आरोप है. बाय ने तीन मामलों में दुष्कर्म और 35 मामलों में पद के दुरुपयोग की बात स्वीकार की है. आरोपी डॉक्टर को 21 साल तक की जेल की सजा हो सकती है.  

महिलाओं ने सुनाई आपबीती
डॉक्टर के घिनौनों कृत्यों को महिलाओं ने अदालत को बताया. एक पीड़िता ने बताया कि वह गले की खराश की दवा लेने डॉक्टर के पास गई थी लेकिन डॉक्टर ने उसके कपड़े उतरवा दिए. महिला का कहना है कि उसे लग रहा था कि वो डॉक्टर है, जो कर रहा है, सही ही कह रहा है. आरोप पत्र में कहा गया है कि डॉक्टर ने पीड़िताओं के निजी अंगों में बिना किसी चिकित्सकीय कारण के बोतल जैसे अन्य सिलेंडरनुमा चीजें डालीं. डॉक्टर के ऐसे भयानक कारनामे सामने आने के बाद इलाके के लोगों को सदमा सा लग गया है. 


यह भी पढ़ें - Uttarakhand Tunnel Accident: नॉर्वे-थाईलैंड के एक्सपर्ट्स से ली जा रही मदद, हर्क्यूलिस से पहुंची दिल्ली से नई मशीन, 5 पॉइंट्स में लेटेस्ट अपडेट


 

'हिरासत का आधार नहीं'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्वास्थ्य अधिकारियों ने अगस्त 2022 में पुलिस को बाय की करतूतों की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी. इसके बाद साल 2023 में पुलिस द्वारा आरोप तय किए जाने तक डॉक्टर अपने पद पर बना रहा, पर उसे गिरफ्तार नहीं किया गया.  बाय पर गंभीर आरोप लगे हैं, लेकिन उसे हिरासत में नहीं भेजा गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. फिलहाल, हिरासत में लेने का कोई आधार नहीं है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Norway Doctor Doctor accused of raping 87 women revealed after 20 years country biggest sexual abuse scandal
Short Title
डॉक्टर पर 87 महिलाओं के रेप का आरोप, 20 साल बाद खुलासा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
डॉक्टर
Caption

AI जनरेटेड प्रतीकात्मक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

डॉक्टर पर 87 महिलाओं के रेप का आरोप, 20 साल बाद खुलासा, इस देश का सबसे बड़ा यौन शोषण कांड

Word Count
487
Author Type
Author