डीएनए हिंदी: बीते कई दिनों से उत्तरी कोरिया (North Korea) की ओर से लगातार मिसाइल टेस्ट किए जा रहे हैं. इनमें, कई परमाणु हथियारों की टेस्टिंग भी शामिल है. अब तस्वीरें सामने आई हैं कि उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन (Kim Jong Un) खुद इन परीक्षणों की निगरानी कर रही हैं. पड़ोसी देशों से तनाव की खबरों के बीच उत्तर कोरिया के इन परीक्षणों को देखकर दूसरे देश हैरान हैं. हाल ही में उत्तर कोरिया ने एक मिसाइल का परीक्षण किया था जो पड़ोसी देश जापान में जा गिरी थी. इसके जवाब में अमेरिका और सहयोगी देशों ने बॉम्बिंग ड्रिल कर डाली थी.

उत्तर कोरिया ने 4 अक्टूबर को ऐसा ही एक मिसाइल परीक्षण किया था. रिपोर्ट के मुताबिक, इस टेस्ट में जो मिसाइल दागी गई थी कि उसे हाल ही में तैयार किया गया है. इन परीक्षणों के ज़रिए उत्तरी कोरिया यह संदेश देना चाहता है कि उसके दुश्मन सतर्क रहें और आंख उठाकर देखने की कोशिश भी न करें. उत्तर कोरिया के इन परीक्षणों की वजह से कोरियाई क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है.

यह भी पढ़ें- US ने 2022 में भारत के लिए जारी की चार ट्रैवल एडवाइजरी, सावधानी बरतने की दी सलाह

कोरियाई क्षेत्र में बढ़ रहा है तनाव
पिछले कुछ हफ्तों में उत्तरी कोरिया ने एक के बाद एक करके कई परीक्षण किए हैं. इसके जवाब में अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया ने भी मिसाइल परीक्षण किए. इसके अलावा, इन देशों ने संयुक्त सैन्य अभ्यास भी किया है. शनिवार को उत्तर कोरिया ने कथित तौर पर एक बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया. इसके ठीक एक दिन पहले ही अमेरिका और दक्षिण कोरिया की नेवी एक्सरसाइज खत्म हुई.

इससे पहले, मंगलवार को जापान के पास एक और मिसाइल का परीक्षण किया गया था. इस घटना के बाद जापान भी अलर्ट मोड पर है. जापान ने इसे उकसावे की कार्रवाई बताया है और कहा है कि इससे क्षेत्र की शांति और सुरक्षा को खतरा है. साथ ही, इसे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का स्पष्ट उल्लंघन भी माना गया है. कहा जा रहा है कि उत्तर कोरिया ने जिस मिसाइल का परीक्षण किया उसकी रेंज लगभग 350 किलोमीटर है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
north korea missile test kim jong un spectates atomic launch
Short Title
किम जोंग उन की निगरानी में मिसाइल टेस्ट कर रहा उत्तर कोरिया, अमेरिका-जापान भी है
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
मिसाइल टेस्ट की निगरानी कर रहा है किम जोंग उन
Caption

मिसाइल टेस्ट की निगरानी कर रहा है किम जोंग उन

Date updated
Date published
Home Title

किम जोंग उन की निगरानी में मिसाइल टेस्ट कर रहा उत्तर कोरिया, अमेरिका-जापान भी हैरान