उत्तर कोरिया वह देश है जिसने हॉट डॉग खाने पर बैन लगा दिया है. पिछले कुछ सालों में ये स्ट्रीट फूड वहां काफी लोकप्रिय हुआ है. अब इस फेमस स्ट्रीट फूड को नॉर्थ कोरिया में तानाशाह किम जोंग-उन ने बैन कर दिया है. साथ ही आदेश में कहा गया है कि अगर कोई शख्स सड़कों पर हॉट बेचता या घरों में पकाते हुए पाया गया तो उसे श्रम शिविरों (लेबर कैंप) में सजा के तौर पर भेज दिया जाएगा.
क्यों लगाया प्रतिबंध?
नॉर्थ कोरिया में हॉट डॉग आम तौर पर बुडे-जिगे (Budae-Jjigae) बनाने के लिए किया जाता है. यह एक तरह का मसालेदार नूडल सूप होता है. बताया जा रहा है कि यह प्रतिबंध दक्षिण कोरिया से प्रेरित अमेरिकी व्यंजन 'बुडे-जिगे' के बढ़ते चलन के कारण लगाया गया है. नॉर्थ कोरिया में 2017 में यह फूड बहुत फेमस हुआ था, लेकिन अब इसे नॉर्थ कोरिया बैन कर दिया गया है. बैन के पीछे वजह पश्चिमी संस्कृति के प्रभाव को खत्म करना है. इसे 'पूंजीवादी संस्कृति' का प्रतीक मानते हुए पूरी तरह बैन कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें - Russia Ukraine War: यूक्रेन ने मार गिराए उत्तर कोरिया के 100 सैनिक, अब क्या एक्शन लेंगे किम जोंग उन?
और भी कठिन नीतियां हैं लागू
उत्तर कोरिया में पश्चिमी और दक्षिणी कोरियाई संस्कृति के प्रभाव को कोरने के लिए कई कठोर कदम उठाए जा रहे हैं. उसी श्रृंखला में हॉट डॉग पर प्रतिबंध है. बताया जा रहा है कि ये प्रतिबंध जनता पर प्रतिबंध बनाए रखने और विदेशी संस्कृति के प्रवेश को रोकने के लिए उठाए जा रहे हैं. इसके अलावा, उत्तर कोरिया में तलाक लेने वालों पर भी सख्त कार्रवाई हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तलाक को सरकार 'विरोधी समाजवादी कृत्य' मानती है और किसी भी कानूनी तलाक को सरकार की स्वीकृति की आवश्यकता होती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
इस देश ने लगाया हॉट डॉग पर बैन, खाते पकड़े गए तो मिलेगी ऐसी सजा कि दोबारा खाने से कतराएगा मन