Happy New Year: दुनिया में नये साल की तैयारी चल रही थी उधर न्यूजीलैंड में नए साल का आगाज हो गया. यहां रात के 12 बज चुके हैं और नये साल का जश्न शुरू हो गया है.  साल 2025 का स्वागत न्यूजीलैंड ने धूमधाम से किया. ऑकलैंड में आइकॉनिक स्काई टावर पर आतिशबाजी के साथ जश्न मनाया गया. पूरा देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में नए साल को लेकर उत्साह का माहौल है. तो किस देश में सबसे पहले और किस देश में सबसे बाद न्यू ईयर मनाया जाता है यहां हम आपको देशों के हिसाब से डिटेल दे रहे हैं. 

सबसे पहले किस देश में मना नया साल
2025 का स्वागत करने वाला पहली जगह किरिबाती गणराज्य में क्रिसमस द्वीप (किरीटीमाटी) है. दुनिया में सबसे पहले नए साल का आगाज किरीटीमाटी द्वीप (Christman Island) पर 3:30 बजे हुआ. प्रशांत महासागर में एक छोटा सा द्वीप, यह सुबह 5 बजे ईएसटी (3.30 बजे IST) पर सबसे पहले नया साल मनाया गया. इसके तुरंत बाद, न्यूजीलैंड के चैथम द्वीप सुबह 5.15 बजे ईएसटी (3.45 बजे IST) पर मनाया गया. उसके बाद न्यूजीलैंड के प्रमुख शहर ऑकलैंड और वेलिंगटन, सुबह 6 बजे ईएसटी (4.30 बजे IST) पर इस अवसर को मनाया जाएगा. 

टोंगा, समोआ और फिजी
प्रशांत महासागर में, टोंगा, समोआ और फिजी भी नये साल के जश्न के लिए तैयार है. इन देशों न्यूजीलैंड के कुछ ही देर बाद नए साल का जश्न मनाया जाएगा और न्यूजीलैंड के ऑकलैंड और वेलिंगटन जैसे शहरों के बाद ऑस्ट्रेलिया के सिडनी, मेलबर्न और कैनबरा में आतिशबाजी की जाएगी. इसके बाद जश्न एडिलेड, ब्रोकन हिल और सेडुना जैसे छोटे ऑस्ट्रेलियाई शहरों में मनाया जाएगा. वहीं, क्वींसलैंड और उत्तरी ऑस्ट्रेलिया में 2025 का जश्न बाद में मनाया जाएगा.  सिडनी, मेलबर्न, कैनबरा, फिजी में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे और क्वींसलैंड, उत्तरी ऑस्ट्रेलिया में रात 8 बजे IST जश्न मनाया जाएगा. 

पूर्व: जापान, कोरिया और चीन 
जैसे-जैसे समय आगे बढ़ेगा, जापान, दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया सुबह 10 बजे EST (रात 8.30 बजे IST) से अपना जश्न मनाना शुरू करेंगे. पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया जल्द ही इसका अनुसरण करेगा, जबकि पर्थ जैसे प्रमुख शहर सुबह 10.15 बजे IST (रात 8.45 बजे IST) से जश्न मनाना शुरू करेंगे. चीन, फिलीपींस और सिंगापुर में आधी रात के बाद नया साल मनाया जाएगा. 

अब भारत की बारी
इंडोनेशिया, थाईलैंड और म्यांमार भी नए साल का जश्न मनाएंगे. इसके बाद बांग्लादेश और नेपाल का नंबर आता है. भारत और श्रीलंका में रात के 12 तब होंगे जब IST टाइमिंग 1.30 बजे 1 जनवरी 2025 होगा. इसके बाद पाकिस्तान और अफगानिस्तान का नंबर आता है.


यह भी पढ़ें - Happy New Year 2025 Wishes: इन स्पेशल मैसेज के साथ दीजिए अपनों को नए साल की शुभकामनाएं 


 

अंतिम पड़ाव: बेकर और हाउलैंड द्वीप
पृथ्वी पर नए साल का स्वागत करने के लिए अंतिम स्थान हवाई के दक्षिण-पश्चिम में स्थित बेकर और हाउलैंड के निर्जन द्वीप होंगे. इन द्वीपों पर 1 जनवरी को शाम 5:30 बजे आईएसटी (भारतीय समयानुसार) पर नया साल दस्तक देगा.   

 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
New Year started in New Zealand know which country celebrates New Year last see country-wise details
Short Title
न्यूजीलैंड में हुआ नए साल का आगाज
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
new year
Date updated
Date published
Home Title

न्यूजीलैंड में हुआ नए साल का आगाज, जानें किस देश में सबसे आखिर में मनता है न्यू ईयर, देखें Country-Wise डिटेल

Word Count
520
Author Type
Author
SNIPS Summary
दुनिया भर में नए साल का जश्न अलग-अलग टाइम जोन के हिसाब से शुरू हो जाता है.
SNIPS title
न्यूजीलैंड में मना नया साल