डीएनए हिंदी: नेपाल में संसद और विधानसभा के चुनावों के बाद वोटों की गिनती जारी है. मौजूदा प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने पश्चिमी नेपाल की डडेलधुरा सीट से लगातार सातवीं बार जीत दर्ज की है. अभी तक के नतीजों के मुताबिक, नेपाली कांग्रेस पार्टी 11 सीटें जीतकर सबसे आगे चल रही है. 77 साल के शेर बहादुर देउबा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 24 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया है. शेर बहादुर देउबा अपने पांच दशक के राजनीतिक करियर में कोई भी संसदीय चुनाव नहीं हारे हैं. वह पांचवीं बार नेपाल के प्रधानमंत्री पद पर काबिज हैं.

नेपाल में प्रतिनिधि सभा और सात प्रांतों की विधानसभाओं के लिए पिछले रविवार को मतदान हुआ था. वोटों की गिनती सोमवार को शुरू की गई. शेर बहादुर देउबा को 25,534 वोट मिले, जबकि उनके निकटम प्रतिद्वंद्वी और निर्दलीय उम्मीदवार सागर ढकाल (31) को 1,302 वोट मिले. सागर ढकाल एक युवा इंजीनियर हैं, जिनकी पांच साल पहले बीबीसी के 'साझा सवाल' कार्यक्रम में एक सार्वजनिक चर्चा के दौरान शेर बहादुर देउबा से बहस हो गई थी. इसके बाद उन्होंने यह कहते हुए देउबा को चुनौती देने का फैसला किया था कि अब युवाओं को राजनीति में आना चाहिए और देउबा जैसे वरिष्ठ लोगों को आराम करना चाहिए.

यह भी पढ़ें- शी जिनपिंग की सख्त कोविड पॉलिसी के खिलाफ चीन में फूटा गुस्सा, एपल के प्लांट में हिंसक झड़प 

आगे चल रही है नेपाली कांग्रेस
सत्तारूढ़ नेपाली कांग्रेस ने अभी तक प्रतिनिधि सभा की 11 सीटें जीत ली हैं, जबकि वह 46 अन्य सीटों पर आगे चल रही है. पूर्व प्रधानमंत्री के पी ओली की अगुवाई वाले मुख्य विपक्षी दल सीपीएन-यूएमएल (कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल-यूनिफाइड मार्क्ससिस्ट-लेनिनिस्ट) ने अभी तक तीन सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि 42 सीटों पर उसने बढ़त हासिल कर ली है. नई नवेली राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी ने काठमांडू जिले में तीन सीटें जीती हैं.

यह भी पढ़ें- बिजली कटी तो सर्दी की वजह से मारा जाएगा यूक्रेन? रूस के युद्ध में ठंड से जीतना मुश्किल 

राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी, सीपीएन-यूनीफाइड सोशलिस्ट और नागरिक उन्मुक्ति पार्टी ने एक-एक सीट हासिल कर ली है. अभी तक प्रतिनिधि सभा की 20 सीटों के चुनाव परिणाम की घोषणा की जा चुकी है. नेपाल में संघीय संसद की 275 सीटों और सात प्रांतीय विधानसभाओं की 550 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं. संघीय संसद के कुल 275 सदस्यों में से 165 का चयन प्रत्यक्ष मतदान के जरिए होगा, जबकि बाकी 110 को आनुपातिक चुनाव प्रणाली के माध्यम से चुना जाएगा. इसी तरह, प्रांतीय विधानसभाओं के कुल 550 सदस्यों में से 330 का चयन प्रत्यक्ष, जबकि 220 का चयन आनुपातिक प्रणाली से होगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Nepal election counting prime minister sher bahadur deuba wins 7th time
Short Title
नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा सातवीं बार जीते चुनाव, जारी है वोटों की ग
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
7वीं बार चुनाव जीते शेर बहादुर देउबा
Caption

7वीं बार चुनाव जीते शेर बहादुर देउबा 

Date updated
Date published
Home Title

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा सातवीं बार जीते चुनाव, जारी है वोटों की गिनती