डीएनए हिंदी: नासा (NASA) का मिशन मून Artemis 1 एक बार फिर रुक गया है. स्पेस एजेंसी ने एक बार फिर रॉकेट की लॉन्चिंग रोक दी है. नए मून रॉकेट में भी क्रू कैप्सूल को भेजने का फैसला नासा को वापस लेना पड़ा है. इस बार भी एक ऐसी वजह जिम्मेदार है, जिससे नासा के वैज्ञानिक जूझ रहे हैं. लगातार मून मिशन के टलने की वजह से, नासा की क्षमताओं पर सवाल उठ रहे हैं.

नासा के नए मून रॉकेट में शनिवार को एक और खतरनाक ईंधन रिसाव (Fuel Leakage) हुआ जिससे प्रोजेक्शन कंट्रोलर्स को टेस्टिंग के लिए चंद्रमा की कक्षा (Moon's orbit) में ओरियन स्पेस कैप्सूल (Orion Space Capsule) को भेजने का अपना प्रयास दूसरी बार टालने के लिए मजबूर होना पड़ा. 

Nasa New Image: नासा ने जारी की धरती की नई तस्वीर, देखें नीले से कैसे लाल आग का गोला बनती जा रही है हमारी धरती 

सबसे ताकतवर रॉकेट की लॉन्चिंग पर संकट!

नासा ने सोमवार को आर्टेमिस 1 को लॉन्च करने की कोशिश की थी. तब भी हाइड्रोजन फ्यूल लीकेज की वजह से लॉन्चिंग बाधित हुई थी. यह ऐसी तकनीकी खामी है जिससे हर बार नासा को जूझना पड़ रहा है. नासा का यह अब तक का सबसे शक्तिशाली रॉकेट है जो 322 फुट लंबा है. शनिवार को दूसरी बार पैदा हुई समस्या नासा के वैज्ञानिकों की टीम को परेशान करने वाली है. 

क्या बंद होने वाले हैं GPS और रेडियो सिग्नल? जानिए सूरज से कौन सा खतरा आ रहा है

...और फिर बंद हो गई रॉकेट लॉन्चिंग की उलटी गिनती

 

प्रोजेक्शन डायरेक्टर चार्ली ब्लैकवेल-थॉम्पसन और उनकी टीम ने तीन से चार घंटे के असफल प्रयास के बाद आखिरकार उलटी गिनती बंद कर दी. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा है कि अगला प्रयास कब किया जा सकता है. 

Artemis 1 launch: नासा को बड़ा झटका, लॉन्चिंग काउंटडाउन के बीच रॉकेट खराब होने से मिशन होल्ड

क्या है नासा का यह महत्वाकांक्षी मिशन?

समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक अगर चंद्रमा की कक्षा में परीक्षण डमी के साथ 'क्रू कैप्सूल' भेजने का काम सफल होता है तो 2024 में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा की कक्षा में उड़ान भर सकेंगे और 2025 में वे धरती पर लौट सकेंगे. मानव ने पिछली बार चंद्रमा पर 50 साल पहले चहलकदमी की थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Nasa Artemis I launch Nasa calls off second attempt launch moon rocket
Short Title
दोबारा क्यों टली NASA के मिशन Artemis 1 की लॉन्चिंग? यह वजह है जिम्मेदार
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
फिर रुका नासा का मिशन Artemis I.
Caption

फिर रुका नासा का मिशन Artemis I.

Date updated
Date published
Home Title

दोबारा क्यों टली NASA के मिशन Artemis 1 की लॉन्चिंग? यह वजह है जिम्मेदार