बांग्लादेश शेख हसीना को लेकर लगातार भारत को निशाने पर ले रहा है. इसी कड़ी में भारत के विदेश सचिव के सामने एक बार फिर हसीना को लेकर सवाल किया गया है. भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री इन दिनों बांग्लादेश की यात्रा पर हैं. वो एक दिन की यात्रा पर निकले हैं. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के चीफ मुहम्मद यूनुस के साथ उनकी मुलाकात हुई. इस मुलाकात के दौरान मुहम्मद यूनुस के सामने हिंदुओं की बात रखी. साथ ही उनपर हमले को लेकर फिक्र जताई.
मुहम्मद यूनुस ने रखी अपनी बात
विक्रम मिस्री की ओर से कहा गया कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि बांग्लादेश और भारत के बीच बेहतर तालमेल की बात कही है. मुहम्मद यूनुस की ओर से कहा गया कि 'हम उस बात को लेकर चिंतित हैं क्योंकि शेख हसीना भारत में रहकर स्टेटमेंट दे रही है. इससे दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न होती है.' विक्रम मिस्री की ओर से कहा गया कि जुलाई-अगस्त में हुए जन आंदोलन के समय देश में होने वाले हर हलचल की निगरानी की.'
विक्रम मिस्री ने साफ की स्थिति
भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री की ओर से कहा गया कि ये गलत मत है कि भारत के रिश्ते बांग्लादेश में मौजूद एक ही दल के साथ अच्छे हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि 'बांग्लादेश में भारत के रिश्ते किसी एक दल के संग ही नहीं है, बल्कि सब के संग है.' आपको बताते चलें कि बांग्लादेश में नई सरकार के आगमन के साथ ही दोनों देशों के बीच खराब रिश्ते हैं.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
Bangladesh: 'भारत के साथ संबंध मजबूत, हसीना के बयानों से बढ़ रही टेंशन', मुहम्मद यूनुस ने जताई नाराजगी