दक्षिणी इजरायल से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां 7 अक्टूबर को हमास हमले की पहली बरसी से एक दिन पहले दक्षिणी इज़रायल में रविवार को गोलीबारी में 1 की मौत और 10 घायल हो गए हैं. दक्षिणी इज़रायली शहर बीर्शेबा में रविवार को हुए संदिग्ध आतंकवादी हमले में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. इस आतंकी हमले में एक महिला की मौत की बात सामने आ रही है.
10 लोगों के घायल होने की खबर
दक्षिण इजरायल के नगेव इलाके में स्थित बीर्शेबा है. बीरशेवा सेंट्रल बस स्टेशन पर हमले की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है. यहां तीन जगह पर शूटिंग अटैक हुआ है. इस घटना में 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस घटना में एक महिला की मौत हो गई और दो अन्य लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस हमले में हमलावर भी मारा गया है.
यह भी पढ़ें - srael Air Strike: इजरायल ने गाजा पर फिर बरपाया कहर, मस्जिद पर हमले में 18 की मौत
हमलावर भी मारा गया
दक्षिण इजरायल के आपातकालीन सेवा विभाग के प्रमुख मैगन डेविड एडोम ने बयान जारी कहा कि संदिग्ध आतंकी हमले में एक 25 साल की महिला की मौत हो गी है. वहीं, घायलों की संख्या अभी तक 10 मालूम हुई है. उनकी हालत भी गंभीर है. सभी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने कहा कि यह घटना 'आतंकवादी हमला' मानी जा रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Middle East News: दक्षिणी इजरायल में गोलीबारी में 1 की मौत, 10 घायल, पुलिस ने दी बड़ी जानकारी