डीएनए हिंदी: साइबर-सिक्योरिटी फर्म चेक प्वाइंट सॉफ्टवेयर की एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस साल की दूसरी छमाही में मेटावर्स (Metaverse) पर साइबर अटैक की घटनाएं बढ़ेंगी, वहीं छोटे ग्रुप्स पर रैंसमवेयर का खतरा मंडराएगा. 2022 की दूसरी छमाही में, रैंसमवेयर इकोसिस्टम और ज्यादा कमजोर होगा. रिसर्च में यह भी दावा किया गया है कि यह अटैकर्स को कुछ बड़े समूहों की जगह कई छोटे और मध्यम समूहों को निशाना बनाएंगे.

क्रिप्टो अटैकर्स की नजर हर असेट पर होती है. अब मेटावर्स पर हमले की तैयारी बड़े स्तर पर की जा रही है. छोटे-छोटे स्मार्ट कॉन्ट्रेक्ट को ब्रेक कर साइबर अटैकर्स हमला करना चाहते हैं. दुनिया भर में साइबर हमले 42 प्रतिशत बढ़े हैं. रैंसमवेयर का खतरा अब ग्लोबल लेवर पर बढ़ता जा रहा है.

Cyber Crime: क्या है साइबर क्राइम, ठगों ने आपके खाते से उड़ाए पैसे तो कैसे लें कानूनी मदद?

प्रोफेशनल तरीके से होगा साइबर अटैक

रिपोर्ट के मुताबिक रैंसमवेयर अब प्रोफेशनल तरीकों से टार्गेट कर रहे हैं. पहले की तुलना में अब ज्यादा खतरनाक तरीके से हैकर्स काम कर रहे हैं. अटैकर्स ने अलग-अलग लेवल पर वेपन सेट किए हैं जिसकी वजह से साइबर अटैक का खतरा बढ़ता जा रहा है. 

क्या है Dark Web, कैसे अपराधी करते हैं इसका इस्तेमाल?

कहां-कहां होगा साइबर अटैक?

चेक प्वाइंट सॉफ्टवेयर में वीपी रिसर्च माया होरोविट्ज़ ने कहा, 'हमने इस साल सभी क्षेत्रों और सभी देशों में संगठनों के खिलाफ साइबर अटैक के मामलों में इजाफा देखा है. दुर्भाग्य से, यह रैंसमवेयर के साथ सबसे बड़ा खतरा होगा.'

Social Media पर क्या आप करा रहे हैं अपनी ही जासूसी? हैकर्स पहुंचा सकते हैं बड़ा नुकसान

रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हैक्टिविस्ट समूह अपने चुने हुए ग्रुप पर अटैक जारी रखेंगे जिससे वे सिस्टम को कमजोर कर सकें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Metaverse first cyberattacks New security report threat Social Media
Short Title
Metaverse पर हो रही बड़े साइबर अटैक की तैयारी, क्यों चौंकाती है ये रिपोर्ट?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
मेटावर्स पर मंडरा रहा है ख़तरा.
Caption

मेटावर्स पर मंडरा रहा है ख़तरा.

Date updated
Date published
Home Title

मेटावर्स पर हो रही बड़े साइबर अटैक की तैयारी, क्यों चौंकाती है ये रिपोर्ट?