डीएनए हिंदी: अब तक अमेरिका में ही गोलाबारी की घटनाएं आम थीं. अब ये घटनाएं दूसरे देशों तक भी पहुंच गई हैं. ताजा घटना मैक्सिको की है. गुरुवार को मैक्सिको के मैक्सिकन सिटी हॉल में सामूहिक गोलीबारी हुई. इसमें 10 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है हालांकि अभी मौत का ये आंकड़ा बढ़ भी सकता है. पुलिस जांच कर रही है और इस गोलीबारी की वजह का पता लगाया जा रहा है. 

कब हुई ये गोलीबारी की घटना?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गुरुवार सुबह मैक्सिकन सिटी हॉल में एक कार्यक्रम के दौरान यह घटना हुई. अचानक एक अनजान शख्स कार्यक्रम में आया और अंधाधुंध फायरिंग करने लगा. इस गोलीबारी में 10 लोग तो मौके पर ही जान से हाथ धो बैठे. मरने वालों में मेयर और उनका परिवार भी शामिल बताया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें-  भारतीय कप सिरप से गांबिया में 66 बच्चों की मौत! WHO ने किया अलर्ट, जांच शुरू

लोगों में दहशत
अचानक हुई इस सामूहिक फायरिंग के बाद से लोगों में दहशत है. इस घटना की जो तस्वीरें सामने आई हैं वह भी दिल दहला देने वाली हैं. एक दीवार पर सिर्फ गोलियों के निशान ही नजर आ रहे हैं. 

गन कल्चर से परेशान अमेरिका
आपको बता दें कि बीते कुछ महीनों में अमेरिका में गोलीबारी की घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ. खुलेआम गोलीबारी की घटनाओं में बीते कुछ महीनों में सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है और कई लोग घायल भी हुए हैं. कुछ समय पहले ही कनाडा में भी सरेआम गोलीबारी की ऐसी ही एक घटना हुई थी. इसमें कई लोगो के साथ 2 भारतीयों की भी मौत हुई थी. 

ये भी पढ़ेंः उद्धव को झटका? एकनाथ शिंदे की रैली में शामिल हुए ठाकरे परिवार के ये सदस्य

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
mass-shooting-at-mexican-city-hall-killed-many-including-mayor
Short Title
मेक्सिको में ताबड़तोड़ फायरिंग, मौके पर ही 10 की मौत, जांच जारी
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Firing in Mexico
Caption

Firing in Mexico

Date updated
Date published
Home Title

मेक्सिको में ताबड़तोड़ फायरिंग, मौके पर ही मेयर समेत 10 की मौत, बढ़ सकता है आंकड़ा