डीएनए हिंदी: तलाक के बाद मां-बाप को बच्चों की कस्टडी लेने के लिए आपस में कानूनी मुकदमा लड़ते हुए आपने कई बार देखा होगा, लेकिन इक्वाडोर (Ecuador) एक अनूठा ही मामला सामने आया है. अपनी बेटियों की कस्टडी अलग हो चुकी पत्नी से लेने के लिए 47 साल के एक आदमी ने कानूनी तरीके से अपनी लैंगिक पहचान चेंज करा ली है यानी वह बाप से मां बन गया है. रेने सालिनास रामोस नाम के इस बाप ने यह कदम अपनी बेटियों को एक मां का प्यार और देखभाल उपलब्ध कराने के लिए इस कानूनी तरीके को अपनाया है. रामोस के मुताबिक, उसने लैंगिक पहचान बदलने का कदम अपनी दोनों बेटियों की कस्टडी जीतने के लिए उठाया है.

साल 2015 में इक्वाडोर ने दी थी कानूनी मान्यता

इक्वाडोर में साल 2015 में एक कानून को मंजूरी दी गई थी, जो अपने लोगों को सरकार की तरफ से जारी दस्तावेजों में अपना लिंग बदलने की कानूनी आजादी देता है. रामोस के ऑफिशियल ID कार्ड के मुताबिक, वह अब एक 'स्त्री' के तौर पर दर्ज कर लिया गया है.

रामोस खुद को अब भी पुरुष ही मानता है

रामोस खुद को अब भी सिसजेंडर पुरुष यानी ऐसा पुरुष मानता है, जो अपनी जन्म से मिली पहचान से जुड़ा हुआ है. रामोस ने न्यूयॉर्क पोस्ट से बातचीत में कहा, मैं जिस चीज की तलाश कर रहा हूं, वो अपने बच्चों को मां से मिलने वाली प्यार और सुरक्षा देना है. हालांकि अभी तक रामोस को अपनी बेटियों की कस्टडी मिली नहीं है. वह अपनी पूर्व पत्नी के साथ इसे लेकर कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं. यह मुकदमा खत्म होने तक उनकी बेटियां अपनी मां के पास ही रहेंगी.

रामोस के मुताबिक, उसकी दोनों बेटियां अपनी मां के घर में बेहद खराब माहौल में रह रही हैं और पिछले 5 महीने से वे दिखाई नहीं दी हैं. रामोस ने कहा, इक्वाडोर में कानून बच्चों का अधिकार महिला को देता है. इस पल में मैं एक महिला हूं. अब मैं भी एक मां हूं. 

इक्वाडोर में हैं LGBT को कई अधिकार

साल 1998 में इक्वाडोर सेक्सुअल ओरिएंटेशन के आधार पर भेदभाव को संवैधानिक तरीके से प्रतिबंधित करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया था. साल 2016 में जेंडर आइडेंटिटी लॉ के तहत देश में ट्रांसजेंडर्स को बिना सर्जरी कराए अपना कानूनी लिंग बदलने का अधिकार दिया गया था. इस कानून के हिसाब से इक्वाडोर के नागरिक अपने जन्म के समय के सेक्स से अलग दूसरी लैंगिक पहचान घोषित कर सकते हैं. कानून ऐसा करने वाले नागरिकों को उनके नए लिंग और नाम वाली कानूनी ID जारी करता है. इक्वाडोर में Same Sex मैरिज का भी अधिकार साल 2008 से लागू है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Man changes his gender to gain custody of daughters after divorce in Ecuador
Short Title
कोर्ट से बच्चे की कस्टडी लेने के लिए पिता बना मां, जानिए क्या है अजीबोगरीब मामला
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Gender Change in Ecuador
Caption

Ecuador में जेंडर चेंज करने के बाद रामोस को जारी हुआ नया आईडी कार्ड.

Date updated
Date published
Home Title

Shocking: कोर्ट से बच्चे की कस्टडी लेने के लिए पिता बना मां, जानिए क्या है अजीबोगरीब मामला