डीएनए हिंदी: भारत और मालदीव के रिश्तों में आ रहे अस्वाभाविक तनाव के बीच नए राष्ट्रपति मोहम्मद मोइज्जू अपने घर में ही घिरते नजर आ रहे हैं. पीएम मोदी पर आपत्तिजनक बयान देने वाले मंत्रियों को सस्पेंड करने के बाद भी विवाद थमता नहीं दिख रहा है. अब विपक्षी सांसद इवा अब्दुल्ला ने इन टिप्पणियों पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए भारत को अपना समर्थन दिया है. पीएम मोदी पर की गई टिप्पणियों पर विपक्षी सांसद ने कहा कि ये बयान नस्लवादी और शर्मनाक हैं. वह मालदीव के संसद की पूर्व डिप्टी स्पीकर भी रह चुकी हैं और उन्होंने अपने ही देश के मंत्रियों के बयान पर माफी मांगते हुए भारत से मालदीव के संपूर्ण बहिष्कार को खत्म करने की भी अपील की है. बता दें कि मालदीव की पूर्ववर्ती सरकार के दौर में दोनों देशों के रिश्ते काफी अच्छे थे.

यह सारा विवाद तब शुरू हुआ जब मालदीव के 3 उप मंत्रियों ने पीएम मोदी की लक्षद्वीप यात्रा पर टिप्पणी की थी. सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर  मालशा शरीफ, मरियम शिउना और अब्दुल्ला महज़ूम माजिद ने पीएम मोदी के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए लिखा था कि नई दिल्ली अपने देश के केंद्र शासित पर्यटन स्थल को वैकल्पिक टूरिस्ट डेस्टिनेशन के तौर पर पेश करना चाहती है. इस टिप्पणी पर काफी बवाल हुआ जिसके बाद तीनों को सरकार से सस्पेंड कर दिया गया है और मालदीव सरकार ने उनके बयानों को व्यक्तिगत बताते हुए पल्ला झाड़ लिया है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं मरियम शिउना और जाहिद रमीज, जिन्होंने मालदीव की कराई थू-थू?  

पूर्व डिप्टी स्पीकर ने बयानों के लिए मांगी माफी 
इवा अब्दुल्ला जो अभी सांसद हैं और पूर्ववर्ती सरकार में डिप्टी स्पीकर रह चुकी हैं उन्होंने इन बयानों पर प्रतिक्रिया दी है. एक भारतीय टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि भारतीयों का आक्रोश जायज है और मैं निजी तौर पर उनसे माफी मांगती हूं. मैं भारत के लोगों से अपील करती हूं कि वो मालदीव का बहिष्कार न करें. उन्होंने पीएम मोदी पर की गई टिप्पणियों को शर्मनाक और नस्लवादी करार देते हुए कहा कि ये बयान निश्चित तौर पर आपत्तिजनक हैं.

भारत में चल रहा बॉयकॉट मालदीव का ट्रेंड 
मालदीव की अर्थव्यवस्था का एक बड़ा हिस्सा टूरिज्म सेक्टर पर निर्भर है. भारत से हर साल बड़ी संख्या में टूरिस्ट मालदीव जाते हैं. कई बॉलीवुड फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग भी मालदीव में होती है जिससे उनकी अर्थव्यवस्था और स्थानीय लोगों को बड़े पैमाने पर रोजगार मिलता है. पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर बॉयकॉट मालदीव का ट्रेंड चल रहा है. दूसरी ओर कई टूरिज्म कंपनी लक्षद्वीप समेत दूसरे भारतीय लोकेशन के लिए स्पेशल पैकेज निकाल रही है.

यह भी पढ़ें:  भारत से पंगा महंगा पड़ेगा मालदीव को, EaseMyTrip ने रद्द की एडवांस बुकिंग ​​​​​​

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
maldives mp eva abdulla slams ministers comments on pm narendra modi calls it shameful racist 
Short Title
मालदीव की सांसद ने PM मोदी पर की टिप्पणी को बताया शर्मनाक और नस्लवादी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Maldives MP Eva Abdulla
Caption

Maldives MP Eva Abdulla

Date updated
Date published
Home Title

मालदीव की सांसद ने PM मोदी पर की टिप्पणी को बताया शर्मनाक और नस्लवादी

 

Word Count
485
Author Type
Author