डीएनए हिंदी: भारत के साथ चल रहे विवाद के बीच मालदीव ने चीन के साथ मिलकर एक और चाल चली है. भारत के साथ समुद्री सर्वेक्षण के समझौता खत्म करने के बाद मालदीव ने बीजिंग के साथ नया करार किया है. दोनों देश मिलकर अब हिंद महासागर का सर्वेक्षण करेंगे. इसकी तैयारी शुरू हो गी है और इसके लिए चीनी सेना का जासूसी जहाज शियांग यांग होंग 30 जनवरी को मालदीव की राजधानी माले पहुंच रहा है. भारत इस पूरे घटनाक्रम पर नजर रखे हैं लेकिन मालदीव के चीन परस्त राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू इस पर कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं. खबर है कि चीन और मालदीव लक्षद्वीप के पास समुद्री सर्वेक्षण करने की योजना में है. हिंद महासागर में चीन की आक्रामकता पहले ही दुनिया के लिए परेशानी का सबब बना है. 

हिंद महासागर में चीन की आक्रामकता भारत ही नहीं बाकी देशों के लिए भी चिंता है. इससे पहले श्रीलंका ने चीनी जहाजों को आने से रोक दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन का यह जासूसी जहाज 30 जनवरी को माले पहुंचने वाला है. इस बीच लक्षद्वीप विवाद के ठीक बाद अब मालदीव के राष्ट्रपति ने चीन का दौरा किया था. अब चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की अंतर्राष्‍ट्रीय विभाग की उप मंत्री सुन हैयान माले पहुंची हैं. उनकी राष्ट्रपति मुइज्जू के साथ मुलाकात हुई है.

यह भी पढ़ें: गाजा पर 60 दिन तक हमले रोकने के लिए इजरायल तैयार, लेकिन रखी ये शर्त 

चीन के साथ मालदीव बढ़ा रहा अपनी निकटता  
कुछ दिन पहले ही मालदीव के राष्ट्रपति ने चीन का दौरा किया और दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते हुए हैं. बीजिंग अपने कर्ज के जाल में अब इस द्वीपीय देश को फंसाना चाहता है जिसकी भौगोलिक स्थिति रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण मानी जाती है. पारंपरिक तौर पर मालदीव के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद सबसे पहले भारत का दौरा करते थे. मोहम्मद मुइज्जू ने इसे बदल दिया और वह लगातार चीन के लिए अपना झुकाव और भारत के प्रति अपनी कटुता दिखाते रहे हैं.

यह भी पढ़ें: राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की दुनियाभर में चर्चा, जानिए क्या कह रहा विदेशी मीडिया 

अचानक मालदीव के दौरे पर पहुंची सुन हैयान
सुन हैयान का माले का यह दौरा पहले से प्रस्तावित नहीं था लेकिन वह अचानक ही पहुंच गईं. माना जा रहा है कि इस दौरे के जरिए चीन ने मालदीव को समर्थन और भारत को संदेश देने की कोशिश की है. इससे पहले मुइज्जू और शी जिन पिंग के बीच हुए समझौते की शर्तें अब तक सार्वजनिक नहीं की गई हैं. हालांकि, संयुक्त बयान में दोनों देशों ने रणनीतिक संबंधों को नए दर्जे पर ले जाने की बात कही थी. चीन के साथ मालदीव की बढ़ती नजदीकियां भारत की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
maldives india tension chinese research ship heading maldives for sea survey near lakshadweep
Short Title
चीन के साथ भारत के खिलाफ मालदीव की साजिश, लक्षद्वीप के पास कराएगा सर्वे
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
India Maldives Conflict
Caption

India Maldives Conflict

Date updated
Date published
Home Title

चीन के साथ भारत के खिलाफ मालदीव की साजिश, लक्षद्वीप के पास कराएगा सर्वे

Word Count
480
Author Type
Author