Pakistan Suicide Attack: पाकिस्तान में एक बड़ा आत्मघाती हमला हो गया. इस आत्मघाती हमले से पाकिस्तान एक बार फिर दहल गया है. आतंकवादियों द्वारा किए गए इस आत्मघाती हमले में पाक सेना के 17 सैनिकों की मौत हो गई है और कई सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. आतंकवादियों ने बुधवार को उत्तर-पश्चिम में एक चौकी को निशाना बनाया. यह हमला पाकिस्तान के खैबर पख्तनख्वा प्रांत के बन्नू जिले के जानिखेल इलाके में हुआ है. 

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, इस हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के सहयोगी संगठन हाफिज गुल बहादुर ग्रुप (HGB) ने ली है.  बता दें, मंगलवार शाम एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरे वाहन को सुरक्षा चौकी से टकरा दिया. PTI ने ISPR के बयान का हवाला देते हुए कहा, 'आत्मघाती विस्फोट के कारण चौकी की दीवार का एक हिस्सा ढह गया और आस-पास के बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा, जिसके परिणामस्वरूप सुरक्षा बलों के 17 पाक सैनिकों की मौत हो गई. कई सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

AP की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी तालिबान के एक विभाजन समूह हाफिज गुल बहादुर ने हमले की जिम्मेदारी ली है. बयान में कहा गया है, 'इलाके में सफाई अभियान चलाया जा रहा है और इस जघन्य कृत्य के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा.' 

बलूचिस्तान, खैबर-पख्तूनख्वा में हिंसक घटनाओं में वृद्धि 
बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों सहित पाकिस्तान में आतंकवाद से संबंधित घटनाओं में वृद्धि हुई है. इस महीने की शुरूआत में, 9 नवंबर को क्वेटा में एक रेलवे स्टेशन पर हुए विस्फोट में 14 पाकिस्तानी सेना के जवानों सहित 25 लोग मारे गए थे. यह विस्फोट उस समय हुआ जब यात्री बलूचिस्तान की राजधानी में मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर इंतजार कर रहे थे. सेंटर फॉर रिसर्च एंड सिक्योरिटी स्टडीज (CRSS) ने कहा है कि 2024 की तीसरी तिमाही में पाकिस्तान में हिंसा में 90 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई. 

यह भी पढ़ें - Karachi Fire: जिस होटल में थीं Pakistan Cricket Team की प्लेयर्स, उसमें लगी भयानक आग, जानें पूरी बात

क्षेत्र में हमलों की एक श्रृंखला के बाद, बुधवार को, पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में अलगाववादियों के खिलाफ एक नए सैन्य अभियान की घोषणा की, जो खैबर पख्तूनख्वा की सीमा पर है और प्रमुख चीनी बेल्ट एंड रोड परियोजनाओं का घर है. 

 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Major suicide attack in Bannu district of Khyber Pakhtankhwa province of Pakistan 17 PAK Army soldiers killed many injured
Short Title
पाकिस्तान में बड़ा आत्मघाती हमला, PAK आर्मी के 17 जवानों की मौत, कई घायल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
पाकिस्तान
Date updated
Date published
Home Title

पाकिस्तान में बड़ा आत्मघाती हमला, PAK आर्मी के 17 जवानों की मौत, कई घायल
 

Word Count
412
Author Type
Author