पंजाब नेशनल बैंक में करीब साढ़े 6 हजार रुपयों का घोटाला करने वाले नीरव मोदी को फिर से तगड़ा झटका लगा है. लंदन की जेल में बंद नीरव मोदी की जमानत याचिका को लंदन के किंग्स बेंच डिवीजन के हाई कोर्ट ऑफ जस्टिस ने खारिज कर दिया है. ये 10वीं बार है जब नीरव मोदी की जमानत याचिका रद्द कर दी गई. भारत सरकार की ओर से ये संभावना जताई गई है कि यदि नीरव मोदी को जमानत मिलती हो तो वो फिर से फरार हो सकता है, इस तर्क को अदालत ने गंभीरता से लेते हुए बेल की याचिका को रद्द कर दिया है.
लंदन कोर्ट ने 10वीं बार रद्द की जमानत याचिका
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को इस मामले में सीबीआई की ओर से एक प्रेस रिलीज में कहा गया कि आरोपी नीरव मोदी 6,498.20 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले भारत में वांटेड है. किंग्स कोर्ट में क्राउन प्रासिक्यूशन सर्विस से जुड़े वकील ने नीरव मोदी की जमानत का विरोध करते हुए कहा कि आरोपी नीरव मोदी एक भगोड़ा आर्थिक अपराधी है. ऐसे में उसे जमानत देने पर वो फिर से फरार हो सकता है. हालांकि, अब माना जा रहा है कि भारत उसके प्रत्यर्पण के करीब पहुंच चुका है.
ये भी पढ़ें-भारत-पाक सीजफायर में मध्यस्थता के दावे से पलटे ट्रंप, बोले- मैंने बस दोनों को मिलाने में मदद की
आपको बता दें कि नीरव मोदी 19 मार्च 2019 से ब्रिटेन की एक जेल में बंद चल रहा है. उसने 6498.20 करोड़ रुपए के पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में बड़ी भूमिका निभाई थी. PNB घोटाले के मुख्य आरोपी मेहुल चोकसी को बेल्जियम में गिरफ्तार कर लिया गया था. दोनों ही भगोड़े आरोपियों को भारत लाने की कोशिश की जा रही है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

भगोड़ा नीरव मोदी
PNB घोटाले में भगोड़े नीरव मोदी को लंदन कोर्ट से बड़ा झटका, 10वीं बार जमानत की याचिका रद्द, क्या अब लौटेगा भारत?