डीएनए हिंदी: दुनिया में कई जगह चल रही आपसी लड़ाई और रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-ukraine war) के कारण बन गई खेमेबंदी के कारण बार-बार तीसरा विश्वयुद्ध (Third World War) शुरू होने का खतरा जताया जा रहा है. ऐसे दौर में एक मशहूर ज्योतिषी बाबा वेंगा (Baba Vanga) की कई साल पहले की गई भविष्यवाणी सच होती दिखाई दे रही है, जिसमें साल 2023 में दुनिया के तीसरे विश्वयुद्ध (Third World War in 2023) में घिरने की संभावना जताई गई थी. रूस-यूक्रेन युद्ध के अलावा उत्तर कोरिया की तरफ से लगातार परमाणु मिसाइलों को परीक्षण और चीन की तरफ से पड़ोसी देशों के खिलाफ आक्रामक रुख भी बाबा वेंगा की भविष्यवाणी को सच साबित करते दिख रहे हैं.

पढ़ें- Ukraine के खिलाफ HIV पॉजिटिव और हेपेटाइटिस के मरीजों को हथियार बना रहा रूस? 'प्राइवेट आर्मी' में हो रही है भर्ती

दुनिया में बन रही है तीसरे विश्वयुद्ध की परिस्थिति

करीब 9 महीने से चल रहे रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान पूरी दुनिया की इकोनॉमी खोखली हो चुकी है. साथ ही दुनिया लगातार दो गुटों में बंटती दिखाई दे रही है. रूसी राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन अपनी सेना के कमजोर पड़ने की चर्चाओं के बीच परमाणु हमले की धमकी दे चुके हैं. साथ ही वे आरोप लगा रहे हैं कि यूक्रेन खुद अपने यहां Dorty Bomb को ब्लास्ट कर रूस के ऊपर आरोप लगाने की तैयारी में है. पुतिन के इस आरोप को पश्चिमी देश परमाणु हमला करने का बहाना मानकर चल रहे हैं. साथ ही चेतावनी दे चुके हैं कि ऐसा हुआ तो रूस के ऊपर हमला किया जाएगा. दुनिया की तीसरी महाशक्ति चीन इस मामले में रूस के साथ खड़ा हुआ है. ऐसे में लगातार संभावना बन रही है कि छोटी सी चिंगारी किसी भी दिन दुनिया में तीसरा विश्वयुद्ध शुरू करा सकती है.

पढ़ें- Saudi Arabia में भारतीय इंजीनियर्स का काम करना अब मुश्किल, लगा दी गई है ये नई शर्त

जान लें कौन थीं बाबा वेंगा

बाबा वेंगा बुल्गारिया की एक साधु थीं, जो कई तरह की भविष्यवाणियां करती रहती थीं. साल 1911 में नॉर्थ मेसेडोनिया में जन्मीं बाबा वेंगा का असली नाम वेंगेलिया पांडेवा गुस्तेरोवा (Vangeliya Pandeva Gushterova) था. साल 1996 में उनका निधन हुआ था.  उन्होंने अपनी दोनों आंखें महज 12 साल की उम्र में एक एक्सीडेंट में खो दी थीं, लेकिन इसके बाद उन्होंने अंधी होने के बावजूद भविष्य के नजारे दिखाई देने का दावा किया था. साल 2022 के लिए भी बाबा वेंगा ने 6 भविष्यवाणी की थी, जिनमें से दो सही साबित हुई थी. इनमें ऑस्ट्रेलिया और कई एशियाई देशों में बड़े पैमाने पर बाढ़ का कहर होने की भविष्यवाणी शामिल है. इस साल ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान में बाढ़ अब तक का सबसे ज्यादा नुकसान करके गई है. इसके अलावा दुनिया के कई बड़े शहरों में पानी का अकाल पैदा होने की भविष्यवाणी भी उनकी सही साबित हुई है. हालांकि यह भी सच है कि उनकी कई भविष्यवाणी गलत भी साबित हुई हैं.

पढ़ें- Anti-Hijab Protest: प्रदर्शन कर रहे 19 साल के सेलिब्रेटी शेफ को ईरानी सेना ने बूटों से पीटा, ले ली जान, जनता भड़की

भारत को लेकर भी की हुई हैं भविष्यवाणी

बाबा वेंगा ने भारत के लिए भी साल 2022 से जुड़ी भविष्यवाणी की हुई थी, जो अब तक तो सही साबित नहीं हुई है. बाबा वेंगा ने कहा था कि साल 2022 में पूरी दुनिया में तापमान तेजी से गिरेगा, जिसके चलते बड़े पैमाने पर टिड्डी दल पैदा होंगे और ये टिड्डी दल भारत पर हमला करेंगे, जिससे वहां की फसलें खत्म हो जाएंगी और गंभीर भुखमरी के हालात बन जाएंगे. इस साल दुनिया के अधिकतर इलाकों में तापमान गिरने के बजाय सामान्य से बहुत ज्यादा होता हुआ नजर आया है. ब्रिटेन जैसे ठंडे देश भी गर्मी से बुरी तरह बेहाल दिखे हैं. ऐसे में यह भविष्यवाणी गलत ही दिखाई दे रही है.

पढ़ें- Morbi Bridge Collapse: मोरबी से पहले इन जगहों पर पुल टूटने की वजह से हुए हैं भयंकर हादसे

तीसरा विश्वयुद्ध हुआ तो खत्म हो जाएगी आधी मानव जाति

मीडिया रिपोर्ट्स में एक्सपर्ट्स के हवाले से दावा किया गया है कि तीसरा विश्वयुद्ध विभिषिका के मामले में पहले दोनों विश्वयुद्ध से कई गुना ज्यादा खतरनाक होगा. दुनिया में कई देशों के पास परमाणु हथियार होने के चलते आधी से ज्यादा मानव जाति का निशान मिट सकता है. साथ ही पूरी हरियाली भी जलकर खत्म हो सकती है. साथ ही दुनिया में न्यूक्लियर विंटर शुरू होने पर रहना भी नामुमकिन हो सकता है. 

पढ़ें- रूस ने यूक्रेन से खत्म किया अनाज समझौता, फिर दाने-दाने को तरसेगी दुनिया?

नास्त्रेदमस भी कर चुके हैं तीसरे विश्वयुद्ध की घोषणा

तीसरे विश्वयुद्ध की घोषणा बाबा वेंगा ने ही नहीं की है. कई सदी पहले मशहूर पुर्तगाली भविष्यवेत्ता नास्त्रेदमस भी 21वीं सदी के इस दशक में तीसरा विश्वयुद्ध होने की भविष्यवाणी कर चुके हैं. नास्त्रेदमस की बहुत सारी भविष्यवाणियां आज तक सही साबित हुई हैं. इसके चलते तीसरा विश्वयुद्ध होना तय माना जा रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Latest News you can be feared after read Baba Vanga Prediction 2023 will be year of third world war
Short Title
साल 2023 में होगा तीसरा विश्व युद्ध! डरा देगी आपको बाबा वेंगा की भविष्यवाणी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Nuclear Attack
Caption

Nuclear Attack

Date updated
Date published
Home Title

साल 2023 में होगा तीसरा विश्व युद्ध! डरा देगी आपको बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी