डीएनए हिंदी: यूक्रेन पर रूस के हवाई हमलों के बीच उसका एक सुखोई Su-34 फाइटर जेट सोमवार को रिहायशी इलाके में क्रैश हो गया. इंजन में खराबी आने से हुआ यह हादसा यूक्रेन से सटी सीमा के करीब येस्क (Yeysk) बंदरगाह के रिहायशी इलाके में हुआ, जो अजोव सागर पर एक अहम सैन्य ठिकाना है. दक्षिणी रूसी शहर येस्क में रूसी वायुसेना का एयरबेस भी है, जहां से यूक्रेन पर हमले के लिए लगातार उड़ानें भरी जा रही हैं. न्यूज एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे की चपेट में आकर कम से कम 17 रेडीडेंशियल अपार्टमेंट क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिनमें से एक बिल्डिंग की कई मंजिलों पर भीषण आग लग गई है. देर रात तक आग बुझाने की कोशिश चल रही थी. हताहतों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं हुई है.
पढ़ें- Russia ने कीव में फिर किए ताबड़तोड़ हमले, यूक्रेन में भेजा सुसाइड ड्रोन का दस्ता
विमान में उड़ते समय ही लगी आग, पायलट कूदे
रूसी रक्षा मंत्रालय के बयान में दुर्घटना की पुष्टि की गई है. मंत्रालय ने कहा कि Su-34 फाइटर जेट के उड़ान भरते ही उसके एक इंजन में आग लग गई और वह क्रैश हो गया. जेट विमान के क्रैश होने से पहले उसमें सवार दोनों पायलट इमरजेंसी इजेक्ट की मदद से सुरक्षित बाहर निकल गए, लेकिन विमान सीधा एक रिहायशी इलाके में गिर गया. बयान में इस हादसे के कारण मरने या घायल होने वालों की संख्या की जानकारी नहीं दी गई है.
पढ़ें - Ebola ने युगांडा में बना दिए कोरोना जैसे हालात! नाइट कर्फ्यू लागू, धार्मिक स्थल बंद करने का ऐलान
गवर्नर ने बताया- 15 अपार्टमेंट आए चपेट में
क्रासनोडार रीजन (Krasnodar region) के रीजनल गवर्नर वेनियामिन कोंद्रात्येव (Veniamin Kondratyev) ने भी हादसे की पुष्टि की. येस्क शहर इसी रीजन में आता है. कोंद्रात्येव ने टेलिग्राम पोस्ट में कहा कि हादसे में प्राथमिक तौर पर कम से कम 17 अपार्टमेंट्स को नुकसान होने की जानकारी मिली है, जिनमें से एक 9 मंजिला मल्टी स्टोरी अपार्टमेंट की कई मंजिल पर भीषण आग लग गई है. इमरजेंसी सर्विस के लोग आग बुझाने में जुटे हुए हैं. मरने या घायल होने वालों की संख्या की जानकारी उन्हें भी नहीं थी. उन्होंने लिखा कि मृतकों और घायलों की तलाश की जा रही है.
हालांकि हादसे के बाद सामने आए कुछ वीडियो फुटेज में एक बिल्डिंग की कई मंजिलों पर बेहद भीषण आग लगी हुई दिख रही है. इसे जेट विमान टकराने से लगी आग बताया जा रहा है.
मिलिट्री ने कहा- यह ट्रेनिंग फ्लाइट थी
पहले कयास लगाए जा रहे थे कि यह फाइटर जेट प्लेन यूक्रेन पर बमबारी करने जा रहा था या वापस लौट रहा था, लेकिन रूसी मिलिट्री ने स्पष्ट कर दिया कि यह एक ट्रेनिंग फ्लाइट थी, जिसने स्थानीय एयरबेस से उड़ान भरी थी.
RIA न्यूज एजेंसी के मुताबिक, रूस की स्टेट इंवेस्टिगेटिव कमेटी (Russia state Investigative Committee) ने कहा है कि वह एक आपराधिक मामला दर्ज कर रही है और अधिकारियों को जांच के लिए मौके पर भेज रही है. हालांकि कमेटी ने यह नहीं बताया कि किस सबूत के आधार पर उसे इस दुर्घटना के पीछे साजिश का शक है. बता दें कि SIC रूस में केवल बहुत ज्यादा गंभीर अपराधों की ही छानबीन करती है.
पढ़ें- Rape Case: अंडमान के पूर्व मुख्य सचिव निलंबित, रेप के आरोपी हैं सीनियर IAS जितेंद्र
पुतिन को दी गई है हादसे की जानकारी
एक अन्य न्यूज एजेंसी इंटरफॉक्स (Interfox) ने क्रेमलिन (Kremlin) के हवाले से जानकारी दी है कि राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन (Vladimir Putin) को हादसे की जानकारी दे दी गई है. पुतिन ने इस हादसे के पीड़ितों को हर तरह की मदद देने का आदेश दिया है. साथ ही मॉस्को से स्वास्थ्य व आपातकाल मंत्रियों को मौके पर रवाना होने का आदेश मिला है.
पढ़ें- RSS चीफ भागवत के साथ बातचीत पर मुस्लिम धर्मगुरुओं की 'मुहर', कहा-नफरत के माहौल को बदलना जरूरी
रूस में मिलाए यूक्रेनी इलाकों से सटा है येस्क
येस्क शहर रूसी सेना की तरफ से कब्जाए गए यूक्रेनी इलाकों से सटा है. यह शहर अजोव सागर के एक पतले से एरिया के कारण इन इलाकों से बेहद करीब से बंटा हुआ है. रूस में यूक्रेन पर हमले के बाद 8 महीने के दौरान किसी फाइटर जेट हादसे का यह पहला मौका है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
रूसी फाइटर प्लेन रिहायशी इलाके में गिरा, 17 अपार्टमेंट आए चपेट में, भीषण आग लगी