डीएनए हिंदी: यदि आप माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) के यूजर हैं तो ये खबर आपको खुश कर सकती है. ट्विटर ने गुरुवार को यूजर्स की तरफ से लंबे समय से चली आ रही एक मांग पूरी करने की घोषणा की है. ट्विटर ने कहा है कि उसनेअपने प्लेटफार्म पर किए जाने वाले Edit Tweet Feature को आखिरकार लॉन्च कर दिया है. 

ट्विटर ने कहा है कि फिलहाल ये फीचर सभी यूजर्स के लिए अवेलेबल नहीं होगा बल्कि कुछ खास ट्विटर सब्सक्राइबर्स ही आने वाले कुछ सप्ताह में इसका उपयोग शुरू कर पाएंगे. बाद में इसे सभी यूजर्स के लिए शुरू कर दिया जाएगा. ट्विटर ने यह घोषणा टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) की तरफ से 44 अरब डॉलर की टेकओवर डील कैंसिल करने को लेकर चल रही कानूनी लड़ाई के बीच की है. 

पढ़ें- Supreme Court ने ईसाइयों पर हमले की मांगी डिटेल, जानिए धार्मिक स्वतंत्रता पर क्या है कानून

वैरीफाइड अकाउंट्स से होगी शुरुआत

ट्विटर की तरफ से कहा गया है कि पहले कुछ सप्ताह तक टेस्टिंग के तौर पर यह सुविधा केवल वैरीफाइड अकाउंट्स को दी जाएगी. वैरीफाइड अकाउंट्स वे यूजर होते हैं, जिन्हें ट्विटर की तरफ से ब्लू टिक दिया गया है. हालांकि इन अकाउंट्स के लिए भी यह सुविधा अगले कुछ सप्ताह में शुरू होगी. इससे पहले एडिट ट्वीट फीचर को ट्विटर टीम इंटरनल कम्युनिकेशन में टेस्ट करेगी.

कंपनी की तरफ से कहा गया है कि यह हमसे अब तक की गई सबसे ज्यादा मांग वाला फीचर है. हम इस बारे में हो रही प्रगति के बारे में आपको अपडेट करना चाहते हैं. साथ ही आपको बताना चाहते हैं कि भले ही आप टेस्टिंग ग्रुप में हों या नहीं, लेकिन आप भी यह देख पाएंगे कि ट्वीट संपादित किया गया है या नहीं.

पढ़ें- Dawood Ibrahim पर 29 साल में पहली बार 25 लाख का इनाम, NIA ने क्यों किया ऐसा, जानिए पूरी बात

क्या होगा एडिट ट्वीट फीचर में

इस फीचर में ट्विटर यूजर को यह सुविधा मिलेगी कि वे ट्वीट पोस्ट करने के बाद भी उसका कंटेंट बदल पाएंगे. अब तक ट्विटर यूजर को यह सुविधा नहीं मिलती थी, जिससे कंटेंट में किसी तरह की गलती होने पर उन्हें मजबूरन ट्वीट को डिलीट करना पड़ता था. नए फीचर के आने पर ट्वीट डिलीट करने के बजाय कंटेंट को सही करके दोबारा पब्लिश किया जा सकेगा.

अभी पोस्ट करने के 30 मिनट के अंदर कर पाएंगे एडिट

ट्विटर के मुताबिक, टाइपिंग मिस्टेक्स को ठीक करने और छूटे हुए टैग्स को लगाने जैसे बदलावों के लिए शॉर्ट पीरियड में यह सुविधा दी जा रही है. इस टेस्ट के दौरान ट्वीट पोस्ट किए जाने के बाद 30 मिनट के अंदर उसे एडिट कर गलतियां सुधारी जा सकेंगी.

पढ़ें- वायुसेना को मिलेगा स्वदेशी हेलिकॉप्टर रुद्र, जानिए कैसा और कितना खतरनाक है ये

एडिट किए गए ट्वीट एक आयकन, टाइम स्टैंप और लेबल के साथ दोबारा पब्लिश होंगे, जिससे रीडर्स को स्पष्ट हो सके कि ऑरिजिनल ट्वीट को मॉडिफाई किया गया है. लेबल पर क्लिक करने पर ट्वीट पढ़ने वाला उसकी एडिट हिस्ट्री चेक कर पाएगा, जिसमें उसे ट्वीट के पुराने वर्शन भी दिखाई देंगे.

ट्विटर के मुताबिक, तय टाइम लिमिट और वर्शन हिस्ट्री का एडिट फीचर में अहम रोल रहेगा. इससे किसी भी कन्वर्सेशन की इंटिग्रिटी की सुरक्षा हो पाएगी और यह बात सार्वजनिक रिकॉर्ड में रहेगी कि वास्तव में ट्वीट में पहले क्या कहा गया था. ट्विटर के इस बयान से स्पष्ट है कि बयान या फोटो-वीडियो पर विवाद होने की स्थिति में कोई भी एडिट करने के बावजूद उस विवादित कंटेंट को छिपा नहीं पाएगा.

पढ़ें- Congress अपने स्थापनाकाल से 70 बार टूटी-बिखरी, किन पार्टियों का हुआ जन्म और आज क्या हैं उनका हाल

मिसयूज ना करें, इसलिए छोटे ग्रुप में टेस्टिंग

कंपनी ने सभी यूजर्स को एकदम यह सुविधा नहीं देने का कारण भी स्पष्ट किया है. ट्विटर ने कहा है कि पहले छोटे ग्रुप में टेस्टिंग इसलिए की जा रही है ताकि यह चेक किया जा सके कि इस फीचर का कोई मिसयूज तो नहीं होगा. यदि सबकुछ ठीकठाक रहा तो इस महीने के अंत तक ब्लू टिक यूजर्स को भी एडिट ट्वीट फीचर यूज करने के राइट्स दे दिए जाएंगे. पहले ये फीचर एक देश में शुरू किया जाएगा. इसके बाद दूसरे देशों में चरणबद्ध तरीके से इसकी शुरुआत होगी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Latest news Twitter updates Now Edit your Tweet after publication know who use first this feature
Short Title
अब Twitter पर लिखने के बाद Edit कर पाएंगे ट्वीट, जानिए पहले किन ट्विटर यूजर्स
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Twitter Edit
Date updated
Date published
Home Title

अब Twitter पर लिखने के बाद Edit कर पाएंगे ट्वीट, जानिए पहले किन ट्विटर यूजर्स को मिलेगा ये फीचर