डीएनए हिंदी: श्रीलंका के 'भगोड़े' पूर्व राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) फिर से अमेरिकी नागरिक बनना चाहते हैं. एक मीडिया रिपोर्ट में गुरुवार को कहा गया कि गोटाबाया ने अपनी पत्नी और बेटे के साथ अमेरिका वापस लौटने के लिए यूएस ग्रीन कार्ड (US Green Card) के लिए अप्लाई किया है. 

गोटाबाया श्रीलंका को आर्थिक संकट (Srilanka economic crisis) के बीच छोड़कर देश से तब फरार हो गए थे, जब महंगाई चरम पर पहुंचने के बाद आम जनता उनके घर के अंदर तक घुस आई थी और उनसे इस्तीफा मांगने लगी थी. तब वे श्रीलंकाई नौसेना के जहाज में सवार होकर देश से भागकर पहले मालदीप पहुंच गए थे और बाद में शरण मांगने के लिए सिंगापुर चले गए थे. हालांकि सिंगापुर ने अपनी आलोचना होने पर गोटाबाया को शरण देने से इनकार कर दिया था. 

पढ़ें- श्रीलंका में जासूसी पोत, पाक में सैनिक पोस्ट, क्या ऐसे 'घेरकर' भारत को कोई संकेत दे रहा चीन

गोटाबाया के वकील कर रहे हैं यूएस में लॉबिंग

श्रीलंकाई न्यूजपेपर Daily Mirror ने उच्च पदस्थ सूत्रों के हवाले से गोटाबाया राजपक्षे के अमेरिका पहुंचने की कोशिश का खुलासा किया है. अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि राजपक्षे के वकील पिछले महीने ही अमेरिका पहुंचकर उन्हें वहां एंट्री दिलाने के लिए लॉबिंग शुरू कर चुके हैं. वकीलों ने गोटाबाया को ग्रीनकार्ड दिलाने के लिए इस बात को आधार बनाया है कि उनकी पत्नी लोमा राजपक्षे (Loma Rajapaksa) अब भी अमेरिकी नागरिक है. 

पढ़ें- Subhash Chandra Bose क्या 78 साल पहले हुए थे शहीद, तीन आयोग बने पर नहीं हो पाया फैसला, जानिए कारण

गोटाबाया भी थे अमेरिकी नागरिक, राष्ट्रपति बनने के लिए बदली नागरिकता

बता दें कि गोटाबाया राजपक्षे खुद भी अमेरिकी नागरिक थे, लेकिन साल 2019 में उन्होंने श्रीलंका के राष्ट्रपित चुनाव में कैंडिडेट बनने के लिए उन्होंने यूएस सिटीजनशिप छोड़ दी थी. 

दरअसल श्रीलंकाई सेना में अधिकारी रहे गोटाबाया ने अपनी नौकरी से समयपूर्व ही रिटायरमेंट ले लिया था. उन्होंने इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (Information technology) के क्षेत्र में काम करना शुरू कर दिया था और साल 1998 में अमेरिका चले गए थे. वहां उन्हें अमेरिका का ग्रीनकार्ड मिल गया था. हालांकि इसके बाद साल 2005 में वह फिर से श्रीलंका लौट आए थे, लेकिन अमेरिकी  नागरिकता नहीं छोड़ी थी. 

पढ़ें- Talaq-E-Hasan: क्या 'खुला' से मुस्लिम महिलाएं भी ले सकती हैं तलाक? क्या होता है यह और क्या है प्रक्रिया

दस्तावेज जुटाने कोलंबो पहुंचे हुए हैं गोटाबाया के वकील

अमेरिका का ग्रीनकार्ड दोबारा दिलाने की प्रक्रिया पूरी करने के लिए गोटाबाया के वकील कागजात जुटा रहे हैं. न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, ये वकील कुछ अतिरिक्त दस्तावेज लेने कोलंबो (Colombo) पहुंचे हैं.

अभी बैंकॉक के होटल में ठहरे हैं राजपक्षे, 25 अगस्त को लौटेंगे श्रीलंका

73 साल के गोटाबाया राजपक्षे फिलहाल थाईलैंड (Thailand) के बैंकॉक (Bangkok) शहर के एक होटल में ठहरे हुए हैं. पहले उनकी योजना नवंबर तक थाईलैंड में ही ठहरने का था, लेकिन न्यूज रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अब वे 25 अगस्त को अपनी पत्नी के साथ श्रीलंका लौट आएंगे.

पढ़ें- मिताली राज के इस रिकॉर्ड को हो गए 20 साल, कभी कोई पुरुष भारतीय क्रिकेटर नहीं कर पाया ऐसा

श्रीलंका वापसी का फैसला राजपक्षे ने दो दिन पहले अपने वकीलों के साथ सलाह-मशविरा करने के बाद लिया है. इसके पीछे थाईलैंड में सुरक्षा कारणों के चलते उनके स्वतंत्र रूप से कहीं भी आने-जाने पर लगाई गई रोक को कारण माना जा रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
latest news sri lanka updates ex president Gotabaya Rajapaksa want us citizenship again apply for green card
Short Title
Sri Lanka से भागे पूर्व राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे फिर बनना चाहते हैं अमरीकी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
gotabaya rajpaksha
Date updated
Date published
Home Title

Sri Lanka से भागे पूर्व राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे फिर बनना चाहते हैं अमरीकी, US से मांगा ग्रीन कार्ड