डीएनए हिंदी: पूरी दुनिया में कहर मचा रहे कोविड-19 वायरस (Covid-19 Virus) से अब भी जूझ रहा चीन इससे सबक सीखने को तैयार नहीं है. एक दहला देने वाली रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन अब इससे भी ज्यादा खतरनाक पैथोजेन्स (Pathogens) तैयार कर रहा है. इस बार उसे इस काम के लिए पाकिस्तान का भी साथ मिल गया है. हालांकि चीन लैब में बनाए जा रहे इस बेहद खतरनाक वायरस को अपनी धरती पर बनाने के बजाय इसके लिए पाकिस्तानी सरजमीं का इस्तेमाल कर रहा है ताकि किसी अनहोनी की स्थिति में उसकी जनता सुरक्षित रह सके. साथ ही वायरस की उत्पत्ति का आरोप भी पाकिस्तान के मत्थे थोपा जा सके. रिपोर्ट के मुताबिक, यह वायरस पाकिस्तानी सेना का हेडक्वार्टर कहलाने वाले रावलपिंडी शहर की एक रिसर्च लैब में बनाया जा रहा है.

पढ़ें- Canada के PM की चीन को चेतावनी, Justin Trudeau बोले- हमारे लोकतंत्र से दूर रहो, ड्रैगन ने दिया ये जवाब

पाकिस्तानी सेना की रिसर्च विंग का है योगदान

ANI न्यूज एजेंसी ने GEO-Politik की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि यह खतरनाक वायरस एक स्पेशल प्रोजेक्ट के तहत बनाया जा रहा है. यह प्रोजेक्ट चीन का वुहान इंस्टीट्यूट (Wuhan Institute) और पाकिस्तान का डिफेंस साइंस एंड टेक्नोलॉजी ऑर्गनाइजेशन (Defence Science and Technology Organisation) मिलकर चला रहे हैं. बता दें कि DSTO पाकिस्तान सेना (Pakistan Army) का ही रिसर्च विंग है. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि यह स्पेशल प्रोजेक्ट साल 2020 से ही चलाया जा रहा है.

पढ़ें- G20 लोगो अनावरण में पीएम मोदी ने क्यों याद दिलाए भगवान बुद्ध और महात्मा गांधी

पाकिस्तान ने खारिज किए दावे

पाकिस्तान ने हालांकि ऐसे सभी दावे खारिज कर दिए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा कि रिपोर्ट में जिस लेबोरेटरी ऑफ पाकिस्तान को लेकर दावा किया गया है, वहां बायो-सेफ्टी लेवल-3 (BSL-3) को लेकर कुछ भी गोपनीय नहीं है. कार्यालय ने कहा कि यह लेबोरेटरी रावलपिंडी में चकलाला कैंटोन्मेंट (Chaklala cantt) एरिया में मौजूद है. यह एक बेहद सुरक्षित इलाका है और इस लेबोरेटरी का हेड 2 स्टार मिलिट्री जनरल को बनाया जाता है.

पढ़ें- एस जयशंकर का बड़ा बयान, 'रूसी कच्चा तेल है भारत के लिए आर्थिक फायदा'

पहले भी किए गए हैं चीन को लेकर दावे

चीन के अब भी खतरनाक वायरस विकसित करने में जुटा होने के दावे पहले भी कई मीडिया रिपोर्ट मे किए जा चुके हैं. इन मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावे किए गए थे कि चीन का नया वायरस कोरोना (Corona) से भी ज्यादा खतरनाक होगा और उससे कहीं ज्यादा नुकसान कर सकता है.

पढ़ें- Himachal Pradesh: अमेरिका के फिलाडेल्फिया ने कैसे बनाया हिमाचल को 'एप्पल ऑर्किड', जानिए 100 साल पुरानी दास्तां

चीन अब भी जूझ रहा है कोरोना से

दुनिया में भले ही कोरोना वायरस (Corona Virus) को अब तकरीबन खत्म मान लिया गया हो, लेकिन चीन में अब भी इस वायरस से जूझने का काम जारी है. चीन में एक बार फिर कोविड मामलों में तेजी आने के बाद चीनी अधिकारियों ने जगह-जगह बेहद सख्त लॉकडाउन लगा दिए हैं. इनमें झेंगझोऊ (Zhengzhou) में दुनिया की सबसे बड़ी iphone निर्माता फैक्ट्री के आसपास का इलाका भी शामिल है. इसके चलते एपल (Apple Inc) को पूरी दुनिया में iphone 14 की डिलीवरी में देरी होने का बयान जारी करना पड़ा है. यह फैक्ट्री ताइवानी कंपनी फॉक्सकॉन (Foxconn) की है, जो एपल के लिए सबसे बड़ा सप्लायर है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Latest News some reports claimed that China and Pakistan secretly developing virus deadlier than Covid-19
Short Title
Report: चीन और पाकिस्तान ने मिलाए हाथ, बना रहे Covid-19 से भी खतरनाक वायरस
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
china pakistan virus
Date updated
Date published
Home Title

Report: चीन और पाकिस्तान ने मिलाए हाथ, बना रहे Covid-19 से भी ज्यादा खतरनाक वायरस