डीएनए हिंदी: सिंगापुर (Singapore) में मंगलवार को भारतीय मूल के एक बुजुर्ग को छह सप्ताह की जेल की सजा दी गई है. यह सचा एक स्थानीय हाउसिंग एस्टेट में बने मिनीमार्ट से कोका कोला (Coca-Cola) की 3 केन चोरी करने के लिए दी गई है, जिनकी कीमत 3 सिंगापुर डॉलर (करीब 170 भारतीय रुपये) थी.

चैनल न्यूज एशिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 61 वर्षीय बुजुर्ग की पहचान जसविंदर सिंह दिलबर सिंह के तौर पर हुई है, जिसे कोर्ट ने चोरी के लिए वन काउंट का दोषी माना है.

पुलिस ने वीडियो फुटेज से तलाशकर किया गिरफ्तार

चैनल के मुताबिक, कोर्ट ने कहा कि जसविंदर 26 अगस्त को बुकित मेराह पब्लिक हाउसिंग एस्टेट में बने मिनीमार्ट में गया था. वहां उसने फ्रिज का दरवाजा खोला और बिना भुगतान किए कोका कोला की 3 केन उठा ली. बाद में स्टोर मालिक की पत्नी ने फ्रिज का दरवाजा हल्का खुला देखकर अपने पति को जानकारी दी. उन्होंने CCTV फुटेज चेक की और सिंह को केन चुराते हुए देखकर पुलिस को बुला लिया. पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर जसविंदर को तलाश लिया और उसी दिन गिरफ्तार कर लिया.

दो केन बरामद हुई जसविंदर के पास

पुलिस ने जसविंदर के फ्लैट पर रेड करने के बाद उसे गिरफ्तार किया. इस दौरान तलाशी में जसविंदर के फ्रिज से दो केन बरामद हो गई, जिन्हें मिनीमार्ट को लौटा दिया गया. तीसरी केन को आरोपी पहले ही पी चुका था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Latest News In singapore a Indian Origin Man Jailed For Stealing 3 Coca Cola Cans
Short Title
Singapore में 170 रुपये की 3 कोका कोला केन चुराई, भारतीय मूल बुजुर्ग को भेजा जेल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
crime
Date updated
Date published
Home Title

Singapore में 170 रुपये की 3 कोका कोला केन चुराई, भारतीय मूल के बुजुर्ग को भेजा गया जेल