डीएनए हिंदी: इंडोनेशिया के बाली (Bali) में शुरू होने जा रहे G20 शिखर सम्मेलन (G20 Sumiit) से पहले रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (Russian Foreign Minister Sergei Lavrov) की अचानक तबीयत खराब होने के दावे किए गए हैं. हालांकि रूसी विदेश मंत्रालय ने सोमवार को लावरोव के दिल में दिक्कत होने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराए जाने की रिपोर्ट से इनकार किया है और ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स को 'झूठ की इंतहा' बताया है.

पढ़ें- अमेरिका के White House में होगी 19वीं शादी, जो बाइडन की पोती नाओमी रचाएंगी ब्याह

ANI के मुताबिक, दिन में एसोसिएटड प्रेस (Associated Press) ने इंडोनेशियाई अधिकारियों के हवाले से कहा था कि रूस के विदेश मंत्री को इंडोनेशिया (Indonesia) पहुंचने पर तबीयत खराब हो गई थी, जिसके चलते उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा है. Arab News के मुताबिक, इस रिपोर्ट के तत्काल बाद रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जाखारोवा (Maria Zakharova) ने इसे गलत बताया. उन्होंने कहा, निश्चित तौर पर यह झूठ की इंतहा है.

पढ़ें- Joe Biden से मुलाकात के बाद 'पक्के दोस्त' पर भड़के शी जिनपिंग, परमाणु हमले की धमकियों को ठहराया गलत

विदेश मंत्रालय ने जारी किया वीडियो

जाखारोवा ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें लावरोव आउटडोर में पाटियो पर शॉर्ट्स व टीशर्ट पहनकर बैठे हैं और कुछ दस्तावेज पढ़ते दिख रहे हैं. रिपोर्ट के बारे में पूछने पर लावरोव ने खुद कहा, पश्चिम के पत्रकार एक दशक से झूठ लिख रहे हैं कि पुतिन बीमार है. 72 साल के लावरोव ने अपनी चिरपरिचित मुस्कान के साथ कहा, इस तरह का खेल राजनीति में नया नहीं है. पश्चिमी पत्रकारों को ज्यादा सच्चा होने की जरूरत है, उन्हें सच लिखने की जरूरत है.

पढ़ें- DNA Exclusive: सरदार पटेल की विरासत के असली हकदार PM मोदी, लौह पुरुष की चौथी पीढ़ी ने बताया असली कारण

बाली के गवर्नर ने कहा- लावरोव चेकअप के लिए गए अस्पताल

Arab News के मुताबिक, लावरोव के बीमार होने की खबर आने के बाद बाली के गवर्नर आई वेन कॉस्टर ने भी इसे लेकर बयान जारी किया. कॉस्टर ने कहा, लावरोव की सेहत अच्छी है. वे महज एक चेकअप के लिए अस्पताल गए थे.

इससे पहले सोमवार सुबह इंडोनेशियाई अधिकारियों ने ही कहा था कि रूसी अधिकारी को बाल में ग्रुप ऑफ 20 सम्मेलन के लिए पहुंचने के बाद स्वास्थ्य समस्या के कारण अस्पताल ले जाना पड़ा है. 

पढ़ें- UK की जासूसी करवा रहे हैं व्लादिमीर पुतिन, रिपोर्ट में रूसी राष्ट्रपति पर लगे बड़े आरोप

पुतिन नहीं आ रहे हैं सम्मेलन में हिस्सा लेने

रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन (Vladimir Putin)  बाली में G20 सम्मेलन में शिरकत करने के लिए नहीं आए हैं. CNN ने इंडोनेशिया में रूसी दूतावास की चीफ ऑफ प्रोटोकॉल यूलिया टॉमस्काया के हवाले से कहा था कि पुतिन का यह निर्णय लेना अभी बाकी है कि वे बैठकों में वर्चुअली भाग लेंगे या नहीं. पश्चिमी देशों और यूक्रेन ने G20 के मेजबान इंडोनेशिया पर युद्ध के लिए मॉस्को की आलोचना करने और पुतिन से आमंत्रण वापस लेने का दबाव बनाया था. हालांकि जकार्ता ने दबाव में नहीं आते हुए इस मामले में तटस्थ बने रहने का रुख अपनाया था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Latest News Russian Foreign Minister Sergei Lavrov taken to hospital at G20 Summit Russia denied reports
Short Title
रूसी विदेश मंत्री लावरोव की हालत खराब, ले जाना पड़ा अस्पताल, रूस ने बताया झूठ
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Russian Foreign Minister Sergei Lavrov
Date updated
Date published
Home Title

G20 Summit: रूसी विदेश मंत्री लावरोव की हालत खराब, ले जाना पड़ा अस्पताल, रूस ने बताया झूठी रिपोर्ट