डीएनए हिंदी: पंजाब (Punjab) में 15 अगस्त पर माहौल को भड़काने के लिए पड़ोसी देश की नापाक साजिश लगातार नाकाम हो रही है. बुधवार को भी सुरक्षाबलों की सजगता ने पाकिस्तान की दो कोशिशों को नाकाम कर दिया. डेरा बाबा नानक (Dera Baba Nanak) टाउन के पास सीमा पार से घुसपैठ कर रहे दो पाकिस्तानी नागरिक दबोचे गए हैं, जबकि अमृतसर रूरल एरिया में ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से आए हथियारों की खेप पकड़ी गई.

पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने मंगलवार को भी तरनातरन (Tarnataran) में IED-RDX और हैंडग्रेनेड बरामद किए थे, जबकि इससे कुछ दिन पहले तरनातरन का ही एक युवक हरियाणा (Haryana) के कुरुक्षेत्र (Kurukhestra) में 1.5 किलोग्राम RDX के साथ दबोचा गया था.

पढ़ें- ढाई साल बाद जेल से बाहर आएंगे वरवरा राव, मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के बाद केस में ED की एंट्री

घुसपैठी नारोवाल के निवासी, तलाशी में मिले दो पाकिस्तानी मोबाइल

सूत्रों के मुताबिक, सीमा सुरक्षा बल (BSF) की 10 बटालियन के जवानों ने बुधवार को दोपहर 12 बजे सीमा चौकी डेरा बाबा नानक टाउन के पास दो लोगों को सीमा पार करते हुए देखा. दोनों 10 मीटर तक सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में दाखिल हो चुके थे. BSF जवानों ने उन्हें दबोच लिया. जिस जगह से दोनों गिरफ्तार किए गए, वहां घने पेड़ और झाड़ियां हैं, जिनके पीछे दोनों छिपने का प्रयास कर रहे थे. तलाशी में दोनों पाकिस्तानी नागरिकों निकले. एक की पहचान किशन मसीह पुत्र भोला मसीह (26) और दूसरे की पहचान रबीज मसीह पुत्र साजिद मसीह (18) निवासी गांव भोला बाजवा जिला नारोवाल के रूप में हुई है. 

पढ़ें- Freebies पर जुबानी जंग, PM Modi ने कसा विपक्ष पर तंज, केजरीवाल ने 'दोस्तों' का नाम लेकर किया पलटवार

उनके पास से तलाशी में बीएसएफ जवानों को दो मोबाइल फोन भी मिले हैं. रबीज मसीह के पास टेलेनॉर कंपनी और किशन मसीह के पास से जैज कंपनी का फोन था. साथ ही इन दोनों के पास 500 रुपये की पाकिस्तानी मुद्रा. एक पैकेट तंबाकू समेत अन्य सामान मिला है। घटना की पुष्टि गुरदासपुर में तैनात बीएसएफ के डीआईजी प्रभाकर जोशी ने की है. बीएसएफ ने पकड़े गए दोनों लोगों को प्राथमिक पूछताछ के लिए डीसी (जी) की टीम को सौंप दिया है.

पढ़ें- स्विम सूट पहनने पर महिला प्रोफेसर बर्खास्त, यूनिवर्सिटी ने मांगे 99 करोड़ रुपये, जानिए कारण

अमृतसर रूरल में घुसा पाकिस्तानी ड्रोन, तलाशी में बरामद हुई 4 पिस्टल

इसके अलावा बुधवार को पाकिस्तानी सीमा से एक ड्रोन ने अमृतसर रूरल एरिया में घुसपैठ की. इस ड्रोन की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने लोपोके एरिया में तलाशी अभियान चलाया, जिसमें 4 पिस्टल, 8 मैगजीन और 140 कारतूस बरामद हुए हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
latest news punjab updates 2 pakistani citizen arrested at international border in dera baba nanak
Short Title
पहले RDX अब सीमा पर पकड़े गए दो पाकिस्तानी, 15 अगस्त से पहले पंजाब में क्या हुआ
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
pakistan border dera baba nanak
Date updated
Date published
Home Title

पहले RDX अब सीमा पर पकड़े गए दो पाकिस्तानी, 15 अगस्त से पहले पंजाब में क्या हो रहा है