डीएनए हिंदी: चीन (China) का दोगला चेहरा एक बार फिर सामने आया है. SCO से लेकर UNGC तक, हर इंटरनेशनल फोरम पर आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता की अपील करने वाले चीन ने फिर एक आतंकी को ब्लैक लिस्ट होने से बचा लिया. चीन ने संयुक्त राष्ट्र (United Nations) में पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-ताइबा (Lashkar-e-Taiba) के सरगना शाहिद महमूद (Lashkar-e-Taiba leader Shahid Mahmood) को वैश्विक आतंकवादी (Global Terrorist) घोषित करने का प्रस्ताव वीटो कर दिया. यह प्रस्ताव भारत और अमेरिका ने मिलकर पेश किया था. हालिया महीनों में यह चौथा मौका है, जब बीजिंग ने किसी पाकिस्तानी आतंकी को ब्लैक लिस्ट करने के प्रस्ताव की राह रोकी है.
1267 अल कायदा प्रतिबंध समिति के तहत आया था प्रस्ताव
PTI के मुताबिक, भारत और अमेरिका ने पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन के सरगना शाहिद महमूद (42 साल) के खिलाफ 1267 अल कायदा प्रतिबंध समिति (1267 Al Qaeda Sanctions Committee) के तहत प्रस्ताव पेश किया था. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nation Security Council) में पेश प्रस्ताव में शाहिद को वैश्विक आतंकी घोषित किया जाना था. इससे परेशानी में पड़े पाकिस्तान को उसके सर्वकालिक साथी चीन का साथ मिला, जिसने इस प्रस्ताव को अपनी वीटो पॉवर के जरिए होल्ड करा दिया.
यूएन महासचिव भारत में दे रहे थे आतंकी हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि
जिस समय चीन की तरफ से लश्कर आतंकी को ब्लैक लिस्ट करने का प्रस्ताव रोका गया, ठीक उस समय यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरस (UN Secretary-General Antonio Guterres) आतंकी घटनाओं में मरने वालों को श्रद्धांजलि दे रहे थे. भारत दौरे पर आए हुए गुटेरस 26/11 मुंबई हमले के पीड़ितों को याद कर रहे थे. यह आतंकी हमला लश्कर-ए-ताइबा ने ही किया था, जिसमें अमेरिकी नागरिकों समेत 160 लोग मारे गए थे.
अमेरिका ने 2016 में लगा दिया था प्रतिबंध
यूएस डिपार्टमेंट ऑफ ट्रेजरी ने शाहिद महमूद के साथ ही एक अन्य LeT लीडर मुहम्मद सरवर पर दिसंबर 2016 में ही बैन लगा दिया था. यह कार्रवाई लश्कर-ए-ताइबा की फंडिंग व सपोर्ट नेटवर्क का खात्मे करने की कवायद के तहत की गई थी.
कौन है शाहिद महमूद
यूएस ट्रेजरी डिपार्टमेंट की वेबसाइट के मुताबिक, शाहिद साल 2007 से लश्कर से जुड़ा हुआ है और इस आतंकी संगठन के सबसे सीनियर मेंबर्स में से एक है. पाकिस्तान के कराची में रहने वाला शाहिद जून 2015 से जून 2016 तक लश्कर के मुखौटा संगठन 'फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन' (Falah-i-Insaniat Foundation) यानी FIF का वाइस चेयरमैन भी रह चुका है. इससे पहले अगस्त 2013 में महमूद LeT की पब्लिकेशन विंग का मेंबर भी रह चुका है.
मुंबई हमले के हैंडलर की टीम में था शाहिद
यूएस ट्रेजरी डिपार्टमेंट की वेबसाइट के मुताबिक, शाहिद LeT की ओवरसीज ऑपरेशंस टीम का भी हिस्सा रहा है, जिसे 26/11 मुंबई हमले का हैंडलर साजिद मीर (Sajid Mir) लीड करता था. अगस्त 2013 में शाहिद ने ही बांग्लादेश और म्यांमार के इस्लामी आतंकी संगठनों के साथ लश्कर के गोपनीय लिंक तैयार करने की जिम्मेदारी संभाली थी.
चीन की तरफ से रोके गए प्रस्ताव
जून, 2022 में चीन ने पाकिस्तानी आतंकी अब्दुल रहमान मक्की (Abdul Rehman Makki) को ब्लैक लिस्ट करने का भारत-अमेरिका का संयुक्त प्रस्ताव रोका.
अगस्त, 2022 में चीन ने भारत-अमेरिका का ही एक और संयुक्त प्रस्ताव रोका, जिसमें पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सीनियर लीडर अब्दुल रऊफ अजहर (Abdul Rauf Azhar) को ब्लैक लिस्ट करने की बात थी.
सितंबर, 2022 में 26/11 मुंबई हमले के हैंडलर साजिद मीर पर को ब्लैक लिस्ट करने का प्रस्ताव चीन ने ब्लॉक कर दिया. यह प्रस्ताव भी भारत-अमेरिका का साझा था.
- Log in to post comments
Lashkar आतंकी पर ग्लोबल बैन की राह चीन ने रोकी, भारत-अमेरिका का प्रस्ताव किया वीटो