डीएनए हिंदी : कोरोना वायरस (CoronaVirus) महामारी के बाद मंकीपॉक्स (Monkeypox) की बीमारी अब पूरी दुनिया के लिए चिंता का कारण बनी हुई है. बेहद तेजी से यह महामारी पूरी दुनिया में फैल रही है. भारत में राजधानी दिल्ली (Delhi) और केरल (Kerala) राज्य में इसके केस मिलने से चिंता का माहौल बन गया है. ऐसे में सोमवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की रीजनल डायरेक्टर ने मंकीपॉक्स को लेकर एक बड़ी चेतावनी दी है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) के दक्षिण-पूर्व एशिया रीजन की डायरेक्टर डॉ. पूनम खेत्रपाल (Poonam Khetrapal) ने कहा कि दुनिया मंकीपॉक्स का अनचाहा प्रभुत्व देख रही है. उन्होंने कहा, WHO का मानना है कि पूरे दक्षिण-पूर्व एशिया रीजन में मंकीपॉक्स मॉडरेट रिस्क (बढ़ता हुआ खतरा) लेवल पर है.
बता दें कि इसी रीजन में भारत भी आता है. संगठन ने इस आकलन के लिए यह बात भी ध्यान में रखी है कि यह पहला मौका है, जब मंकीपॉक्स के मरीज और क्लस्टर्स बहुत सारे देशों में एकसाथ दर्ज किए गए हैं और ये WHO की पहुंच वाले जियोग्राफिकल एरिया में असमान तरीके से फैले हुए हैं.
यह भी पढ़ें- पिछले साल पेट्रोल-डीजल के 70 बार से ज्यादा बढ़े दाम, संसद में दिया सरकार ने जवाब, जानिए क्यों हुआ ऐसा
सुकून की बात ये कि मृत्युदर बेहद कम है
डॉ. खेत्रपाल ने यह भी कहा कि महामारी के मौजूदा फैलाव को बैलेंस करने वाली बात यह है कि इससे होने वाली मौत का आंकड़ा बेहद कम रहा है. जीनोम स्टडी में सामने आया है कि मंकीपॉक्स के वायरस ने हालिया सालों में अपने अंदर बेहद बदलाव किया है. इस कारण महामारी के मौजूदा फैलाव को समझने के लिए और ज्यादा शोध करने की जरूरत है. WHO नियमित रूप से अपनी लैब और अन्य एक्सपर्ट ग्रुप्स को उपलब्ध हो रहे डाटा की समीक्षा कर रहा है.
यह खबर पढ़ें- कांगो में भारतीय सेना पर हमला, बेस कैंप में स्थानीय विद्रोहियों ने की लूट की कोशिश
भारत को उठाने होंगे तत्काल ये कदम
जब डॉ. खेत्रपाल से यह सलाह मांगी गई कि भारत को इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए क्या करना होगा तो उन्होंने कुछ सुझाव दिए, जो निम्न प्रकार हैं-
- असुरक्षित सेक्स से दूर रहें और अनजान लोगों से करीबी शारीरिक स्पर्श न करें.
- दूसरे के उपयोग किए कंबल, बेडशीट, इलेक्ट्रॉनिक्स व कपड़े इस्तेमाल न करें.
- प्रभावित हो चुके लोगों के संपर्क में आने वालों पर मजबूत सर्विलांस रखें.
- प्रभावित इलाकों में टेस्टिंग कैपेसिटी को मजबूत करें और ज्यादा टेस्टिंग करें.
- इन इलाकों में सार्वजनिक स्वास्थ्य के मानकों का सख्ती से पालन कराएं.
- अस्पतालों में इंफेक्शन रोकने व कंट्रोल करने वाला क्लीनिकल मैनेजमेंट सिस्टम बनाएं.
- महामारी से जुड़ी वैक्सीन, दवाइयों व उपकरण पर रिसर्च को तेज करें.
यह खबर पढ़ें- Lovlina के उत्पीड़न वाले पोस्ट पर खेल मंत्रालय ने लिया एक्शन, तुरंत व्यवस्था करने का दिया आदेश
सतर्क रहने और तैयारियां करने से ही थमेगा मंकीपॉक्स
उन्होंने कहा कि हमें सतर्क रहने और त्वरित प्रतिक्रिया वाली तैयारियां करने की जरूरत है, तभी मंकीपॉक्स के फैलाव पर रोक लग पाएगी. ऐसा करते समय हमारे प्रयास पूरी तरह संवेदनशील होने चाहिए ताकि किसी भी तरह के भेदभाव और छुआछूत को दूर रखा जा सके.
उन्होंने सर्विलांस सिस्टम को मजबूत बनाए रखना सबसे ज्यादा अहम बताया. उन्होंने कहा कि इस बार महामारी का असर पूरी दुनिया में हुआ है, जिसकी कल्पना भई नहीं की गई थी. दूर-दूर तक के एरिया में महामारी का फैलना सर्विलांस सिस्टम की खामी को बता रहा है. इस लापरवाही से बचना होगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Monkeypox Alert: मंकीपॉक्स पर WHO की बड़ी चेतावनी, भारत में फैलाव रोकने के लिए करने होंगे ये उपाय