डीएनए हिंदी: यदि आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) अकाउंट यूज करते हैं तो यह खबर आपके लिए भी है. सिक्योरिटी रिसर्च लैब SOCRadar के एक्सपर्ट्स ने माइक्रोसॉफ्ट को एक अलर्ट जारी किया है, जिसमें सॉफ्टवेयर एंडपॉइन्ट पर गलत कॉन्फिगरेशन के चलते कुछ कस्टमर्स की जानकारी लीक हो रही है. हालांकि माइक्रोसॉफ्ट ने अलर्ट मिलते ही इस गलती को ठीक कर अपने कस्टमर्स का डाटा सिक्योर कर लिया है, लेकिन कंपनी ने यह जानकारी सार्वजनिक नहीं की है कि इस गड़बड़ी के कारण कितने कस्टमर्स का सीक्रेट डाटा लीक हो गया है. WindowCentral की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि SOCRadar के एक्सपर्ट्स ने इसके चलते 111 देशों की कम से कम 65,000 कंपनियों का डाटा लीक हुआ है.
क्या-क्या डाटा लीक होने की है आशंका
SOCRadar के रिसर्चर्स ने लीक हुए डाटा में कंपनियों के यूजरनेम, फोन नंबर, ई-मेल एड्रेस, ई-मेल कंटेंट, कंपनी का नाम, अटैच्ड फाइल्स और प्रोपराइटरी कंपनी इंफॉर्मेशन से जुड़ी कॉन्सेप्ट डॉक्यूमेंट प्रूफ, सेल्स डाटा, प्रोडक्ट ऑर्डर्स व अन्य जानकारियां शामिल हैं.
लीक हुआ डाटा साल 2017 से 2022 के बीच फाइल किया गया था. रिसर्चर्स के मुताबिक, ब्लूब्लीड टूल ने अपनी डिस्कवरी में करीब 2.4 TB डाटा लीक होने की जानकारी दी है, जिनमें 335,000 ईमेल्स, 133,000 प्रोजेक्ट्स और 584,000 एक्सपोज्ड यूजर्स शामिल हैं.
पढ़ें- Google कर रहा एंड्रॉयड मार्केट में मोनोपॉली, CCI ने लगा दिया 1,337 करोड़ रुपये का जुर्माना
माइक्रोसॉफ्ट ने गलत बताया है आकलन
रिपोर्ट में कहा गया है कि माइक्रोसॉफ्ट ने SOCRadar के रिसर्चर्स के दावे में किए गए प्रभावित कस्टमर्स के आकलन को गलत बताया है. साथ ही माइक्रोसॉफ्ट ने सुरक्षा खामियों के चलते कौन सी जानकारी लीक हो सकती है, इसका पता लगाने के लिए SOCRadar की तरफ से सर्वर पर रॉल करने के लिए ब्लूब्लीड टूल (BlueBleed tool) के उपयोग का भी मुद्दा उठाया है. हालांकि SOCRadar के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि उनकी कंपनी इस तरीके का इस्तेमाल करने पर आया कोई भी डाटा अपने पास नहीं रखती है और इसे तत्काल नष्ट कर दिया जाता है. साथ ही रिसर्च लैब ने माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से लगाए आरोपों पर निराशा भी जताई है.
पढ़ें- OneWeb vs Starlink: स्टारलिंक और वनवेब में कौन है बेहतर? समझिए सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट का पूरा गेम
माइक्रोसॉफ्ट ने मानी डाटा लीक पर कहा- कोई कस्टमर प्रभावित नहीं हुआ
माइक्रोसॉफ्ट ने एक बयान में अपने सिस्टम की खामी के चलते कस्टमर्स डाटा में लीक पैदा होने की बात मानी है. कंपनी ने यह भी माना है कि इसकी जानकारी उसे SOCRadar की तरफ से मिली थी. माइक्रोसॉफ्ट ने एक विस्तृत ब्लॉग पोस्ट में कहा कि SOCRadar के सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने 24 सितंबर, 2022 को गड़बड़ी की जानकारी दी थी. हालांकि इसे तत्काल ही ठीक कर लिया गया.
पढ़ें- दिवाली पर घर जाने वालों को लगा बड़ा झटका, रद्द हो गईं 111 ट्रेनें
कंपनी ने यह भी दावा किया कि उसकी जांच में इस लीक के चलते किसी भी कस्टमर अकाउंट का डाटा या सिस्टम प्रभावित नहीं हुआ है. कंपनी ने कहा कि जिन कंपनियों का डाटा इससे लीक हो सकता था, उन्हें तत्काल ही जानकारी देकर उनके डाटा को सुरक्षित करा दिया गया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
65,000 कस्टमर्स के Microsoft डाटा में सेंध, आपका अकाउंट भी तो शामिल नहीं