डीएनए हिंदी: ईरान में सुरक्षाबलों ने एक सेलिब्रेटी ईरानी शेफ को पीट-पीटकर मार दिया. ईरान के जैमी ओलिवर (Jamie Oliver) के नाम से मशहूर 19 साल के शेफ मेहरशाद शाहिदी (Mehrshad Shahidi) की हत्या उनके 20वें जन्मदिन से एक दिन पहले कर दी गई. आरोप है कि उन्हें बूटों से पीट-पीटकर मारने वाले लोग ईरान की एलीट डिफेंस फोर्स रिवॉल्यूशनरी गार्ड (Iran Revolutionary Guard force) के मेंबर थे. ईरान में पहले ही सुरक्षा बलों के क्रूर व्यवहार के कारण महसा अमीनी की मौत को लेकर 'एंटी-हिजाब (anti-hijab protest)' आंदोलन चरम पर है, इस दौरान सुरक्षा बलों की इस 'क्रूर' हत्या ने जनता के क्रोध को और ज्यादा भड़का दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हजारों लोग इस हत्या के विरोध में शनिवार शाम को शाहिदी के जनाजे में शामिल होने के लिए पहुंचे और सुरक्षा बलों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

पढ़ें- Ukraine के खिलाफ HIV पॉजिटिव और हेपेटाइटिस के मरीजों को हथियार बना रहा रूस? 'प्राइवेट आर्मी' में हो रही है भर्ती

प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार हुए थे शाहिदी

The Telegraph की रिपोर्ट के मुताबिक, 19 साल के शाहिदी को अराक सिटी (Arak City) में एक प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किया गया था. आरोप है कि इसके बाद कस्टडी में उन्हें रिवॉल्यूशनरी गार्ड के सैनिकों ने बैटन से इतना पीटा कि उनकी मौत हो गई. शाहिदी के परिवार के मुताबिक, उनकी मौत सिर में लगातार बैटन से घातक प्रहार के कारण हुई है. 

पढ़ें- चीन में iPhone फैक्ट्री से बाउंड्री कूदकर भाग रहे कर्मचारी, जानिए क्या है वजह

परिवार को हार्ट अटैक से मौत का बयान देने को किया मजबूर

शाहिदी के परिवार का आरोप है कि रिवॉल्यूशनरी गार्ड के अधिकारियों ने उन्हें मौत को लेकर झूठा बयान देने को मजबूर किया. उन पर दबाव बनाया गया कि वे शाहिदी की मौत हिरासत में पिटाई के बजाय हार्ट अटैक बताएं. परिवार का कहना है कि झूठा बयान नहीं देने पर उन लोगों की भी हत्या करने की धमकी दी गई. 

पढ़ें- रूस ने यूक्रेन से खत्म किया अनाज समझौता, फिर दाने-दाने को तरसेगी दुनिया?

ईरानी अधिकारियों ने किया हत्या से इनकार

7News की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरानी अधिकारियों ने शेफ की हत्या की जिम्मेदारी लेने से इनकार किया है. ईरान के चीफ जस्टिस अब्दोलमेहदी मौसावी (Iran Chief Justice Abdolmehdi Mousavi) ने यह भी कहा है कि शाहिदी के हाथ, पांव या खोपड़ी में किसी तरह का फ्रेक्चर होने के या किसी तरह की दिमागी चोट लगने के कोई निशान मौजूद नहीं हैं.

पढ़ें- Imran Khan: 4 नवंबर को पाकिस्तान में कुछ बड़ा होने वाला है? ऑडियो लीक होने से बढ़ी गृहयुद्ध की आशंका 

सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा विरोध

ईरानी अधिकारियों के उलट सोशल मीडिया पर हजारों यूजर्स ने इस हत्या के लिए ईरानी अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया है. ईरानी मूल की अमेरिकी लेखक डॉ. नीना अंसारी ने लिखा, वह (शाहिदी) बूटे रेस्टोरेंट का बेहद टेलेंटेड युवा शेफ था. उसे ईरान में सुरक्षा बलों ने बेहद क्रूरता से मार डाला. कल उसका 20वां जन्मदिन होने वाला था. हम इसे कभी नहीं भूलेंगे. हम कभी (हत्यारों को) माफ नहीं करेंगे. 

पढ़ें- बर्बादी की कगार पर पाकिस्तान, अब ठप होंगी ट्रेनें और बिजली को तरसेंगे लोग

महसा अमीनी की मौत से खड़ा हो गया था आंदोलन

अपनी मौत के साथ ही शाहिदी भी उन सैकड़ों लोगों में शामिल हो गए हैं, जिनकी हत्या ईरानी सुरक्षा बलों की कार्रवाई में एंटी-हिजाब आंदोलन के दौरान हो गई है. यह आंदोलन 22 साल की महसा अमीनी (Mahsa Amini) की मौत के बाद शुरू हुआ था, जिसे हिजाब सही तरीके से नहीं पहनने पर ईरान की मोरल पुलिस (moral police) के गिरफ्तार कर लिया था और बाद में कस्टडी के दौरान ही उसकी मौत हो गई थी. महसा की मौत के बाद लगातार पूरा ईरान कई हफ्ते से सुलग रहा है. सड़कों पर जगह-जगह हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं. दर्जनों सेलिब्रेटी महिलाओं ने महसा के समर्थन में अपने हिजाब उतार दिए हैं और बाल काटकर विरोध जताया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
latest News Iran Celebrity Chef Beaten to Death by Elite Revolutionary Guard Forces Anti Hijab Protest
Short Title
Anti-Hijab Protest: ईरानी सेना ने सेलिब्रेटी शेफ को बूटों से पीटकर मारा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Iran Chef Mehrshad Shahidi
Date updated
Date published
Home Title

Anti-Hijab Protest: ईरानी सेना ने 19 साल के सेलिब्रेटी शेफ को बूटों से पीटा, ले ली जान