डीएनए हिंदीः भारत-पाकिस्तान के बीच आपसी रिश्ते सुधरने की संभावना एक बार फिर जग रही है. खबरें आ रही हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अगले महीने उज्बेकिस्तान (Ujbekistan) में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif)  को मिलने का एक मौका दे सकते हैं. यह मुलाकात उज्बेकिस्तान के समरकंद (Samarkand) शहर में 15-16 सितंबर को होने जा रही शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट के दौरान हो सकती है. 

करीब 6 साल बाद यह पहला मौका है, जब भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री एकसाथ किसी बैठक में मौजूद रहेंगे. दोनों देशों के पीएम फरवरी 2019 में पुलवामा (Pulwama) में हुए आतंकी हमले के बाद से आपस में नहीं मिले हैं. इतने लंबे समय बाद एकसाथ मौजूदगी से भी मुलाकात की खबरों को बल मिल रहा है. इस खबर से यह कयास लगाया जा रहा है कि यह मुलाकात भारत और पाकिस्तान के आपसी रिश्तों में सुधार ला सकती है. 

शंघाई सहयोग संगठन समिट के दौरान होगी अलग से बैठक

राजनयिक सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि प्रधानमंत्री मोदी और पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ के बीच SCO समिट के दौरान द्विपक्षीय बैठक हो सकती है. हालांकि अभी तक इस बैठक की कोई औपचारिक तैयारी नहीं हुई है. यह भी तय नहीं है कि इस बैठक में क्या मुद्दे होंगे, लेकिन सूत्र कह रहे हैं कि एक अनौपचारिक मुलाकात दोनों पीएम आपस में कर सकते हैं. इस बैठक में भारत और पाकिस्तान के अलावा रूस, चीन और इराक के राष्ट्र प्रमुख भी मौजूद रहेंगे.

शहबाज के पीएम बनने पर मोदी ने किया था ट्वीट

जब शहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री का पद संभाला था, तब पीएम मोदी ने ट्विटर पर उन्हें बधाई दी थी. उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान का प्रधानमंत्री चुने जाने पर शहबाज शरीफ को बधाई, भारत एक आतंकवाद मुक्त क्षेत्र में शांति और स्थिरता चाहता है. इस द्वीट के बाद शहबाज शरीफ ने पीएम मोदी का धन्यवाद किया था. 

यह भी पढ़े- 75वें स्वतंत्रता दिवस के पहले राजधानी में आतंकी हमले का खतरा? सुरक्षा व्यवस्था में कई खामियां

शंघाई सहयोग संगठन (SCO) क्या है

SCO एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है. पहले यह संगठन शंघाई-5 के नाम से 1996 में अस्तित्व में आया था उस समय इस संगठन में 5 देश ही सम्मिलित थे. 2001 में उज्बेकिस्तान के संगठन में प्रवेश के बाद इसका नाम SCO कर दिया गया, जिसका उद्देश्य संबंधित क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखना है. वर्तमान समय में इसके सदस्य़ देश चीन, रुस, भारत, ताजिकिस्तान, उज़्बेकिस्तान, किर्गिस्तान, कजाकिस्तान और पाकिस्तान है. इस संगठन के वर्ता साझेदार देश अज़रबैजान, आर्मेनिया, कंबोडिया, तुर्की, नेपाल और श्रीलंका है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
latest news india pakistan updates pm Modi meet Pakistani Prime Minister Shahbaz Sharif in SCO
Short Title
SCO में होगा पीएम मोदी और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की बैठक
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
narendra modi shabaz sharif
Date updated
Date published
Home Title

6 साल बाद एक बैठक में होंगे भारत-पाक के पीएम, क्या मोदी करेंगे पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ संग बैठक