डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को G20 ग्रुप में भारत की प्रेसिडेंसी के लोगो, थीम और वेबसाइट लॉन्च की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से इस अनावरण के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व को एक बार फिर भगवान बुद्ध और महात्मा गांधी के शांति संदेश याद दिलाए. उन्होंने कहा, युद्ध से मुक्ति के लिए बुद्ध के जो संदेश हैं और हिंसा के प्रतिरोध में महात्मा गांधी के जो समाधान हैं, उनकी मौजूदा दुनिया में बेहद अहमियत है. भारत G20 के जरिए उनकी (बुद्ध और गांधी) की वैश्विक प्रतिष्ठा को नई ऊर्जा दे रहा है.
मौजूदा समय में रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के कारण पूरी दुनिया में संकट के बादल छाए हुए हैं. इसके चलते तीसरा विश्व युद्ध शुरू होने तक की संभावना जताई जा रही है. इन्हीं चिंताओं के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया को बुद्ध और गांधी के शांति संदेशों के जरिये समाधान तलाशने की याद दिलाई है.
पढ़ें- रूस पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर की अपील, 'यूक्रेन से टकराव का दुनिया पर दिखा बुरा असर'
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारत के G20 प्रेसीडेंसी के लोगो, थीम और वेबसाइट का अनावरण किया। pic.twitter.com/jMg2uTrWI7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 8, 2022
130 करोड़ भारतीयों के सामर्थ्य का प्रतिनिधित्व करेंगे
प्रधानमंत्री मोदी ने G20 के लोगो का अनावरण करते हुए इसे 130 करोड़ भारतीयों के सामर्थ्य से जोड़ा. उन्होंने कहा, 1 दिसंबर से भारत G20 की अध्यक्षता करेगा. ये हर भारतीय के लिए ऐतिहासिक मौका है. G-20 का लोगो प्रतीक चिह्न से भी ज्यादा एक ऐसा संदेश है, जो हमारी रगों में है. इस लोगो की भावना और संकल्प हमारी सोच में शामिल है. साथ ही इसके जरिए हम दुनिया को शांति का संदेश भी दे रहे हैं. उन्होंने कहा, भारत का G20 की अध्यक्षता करने से जुड़ा ये आयोजन 130 करोड़ भारतीयों की शक्ति और सामर्थ्य का प्रतिनिधित्व है.
पढ़ें- पाकिस्तान में इमरान खान पर हमले के 6 दिन बाद FIR दर्ज, इसमें भी पुलिसिया खेल
भारत ने वन सन, वन वर्ल्ड, वन ग्रिड के मंत्र के साथ विश्व में अक्षय ऊर्जा क्रांति का आह्वान किया है। भारत ने वन अर्थ, वन हेल्थ के मंत्र के साथ वैश्विक स्वास्थ्य को मजबूत करने का अभियान शुरू किया है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/bkWbR1OXWl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 8, 2022
बताया कि G20 लोगो में कमल के फूल का कारण
G20 लोगो में कमल का फूल भी शामिल किया गया है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा का भी यही चिह्न है. इसे लेकर विपक्षी दलों की तरफ से राजनीतिक आलोचना शुरू हो सकती है. इसी कारण लोगो के अनावरण के समय ही पीएम मोदी ने इसमे कमल को शामिल करने का कारण स्पष्ट कर दिया. उन्होंने कहा, कमल का प्रतीक आशा का प्रतिनिधित्व करता है, जो हमें दुनिया से और दुनिया को हमसे है.
G20 ग्रुप की अहमियत भी समझाई
पीएम मोदी ने कहा, G20 ग्रुप ऐसे देशों का समूह है, जो आर्थिक तौर पर दुनिया की 85% GDP का प्रतिनिधित्व करते हैं. इसमे वे 20 देश शामिल हैं, जिनकी वैश्विक व्यापार में 75% हिस्सेदारी है. साथ ही ये 20 देश दुनिया की दो तिहाई जनसंख्या का भी प्रतिनिधित्व करते हैं. ऐसे समूह का नेतृत्व और अध्यक्षता अब भारत करने जा रहा है. जो गौरव की बात है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
G20 लोगो अनावरण में पीएम मोदी ने क्यों याद दिलाए भगवान बुद्ध और महात्मा गांधी