डीएनए हिंदी: दुनिया में भारत का रूतबा जिस तेजी से बढ़ रहा है, उतनी ही तेजी से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बाद भारतीय क्रिकेट का ग्राफ भी ऊपर की तरफ गया है. सोमवार को देश के 76वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2022) के मौके पर भारतीय क्रिकेट का यह रूतबा तब और ऊपर उठ गया, जब कई मशहूर विदेशी क्रिकेटरों ने भी अपने भारतीय फैंस को इस राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाएं दीं. हालांकि कुछ लोग इसे भारतीय फैन फॉलोइंग की बदौलत IPL नीलामी में मिलने वाली मोटी रकम का असर भी कह रहे हैं.
पढ़ें: चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड में मनाया आजादी का अमृत महोत्सव, बैक टू बैक दूसरी सेंचुरी ठोकी
आइए आपको बताते हैं किन मशहूर क्रिकेटरों ने इस मौके पर शुभकामनाएं दी हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (royal Challangers Banglore) टीम के कप्तान व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने ट्वीट के जरिए शुभकामनाएं दीं. उन्होंने भारत को घर से दूर अपना स्पेशल घर बताया.
Happy 75th #Independence day India!
— Faf Du Plessis (@faf1307) August 15, 2022
You are my special home away from home.
Congratulations on #75NotOut from all of us.@BCCI @IPL @Dream11 @josbuttler @jbairstow21 #kanewilliamson @ABdeVilliers17 @KagisoRabada25 pic.twitter.com/pVyp83f5H4
पढ़ें- लाल किले से भाषण में पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को दी शाबासी, जानें खेलों पर क्या कहा
एक अन्य दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर एबी डिविलियर्स (Ab de Villiers) की भारतीय क्रिकेट प्रेमियों में लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है. एक सीजन पहले तक IPL में RCB के लिए ही खेलने वाले डिविलियर्स के भारत में लाखों फैंस हैं. उन्होंने भी ट्वीट के जरिए भारतीय नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, मैं जब भी भारत में खेलता हूं तो टीम चाहे कोई भी हो, मैं यहां बेहद प्यार महसूस करता हूं.
Happy 76th #Independence day India!
— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) August 15, 2022
I feel loved every time I play in India, no matter which team I play for
Congratulations on #75NotOut from all of us!@BCCI @IPL @Dream11 @josbuttler @jbairstow21 #kanewilliamson @faf1307 @KagisoRabada25 pic.twitter.com/k264vh5r7k
पढ़ें: मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां को पसंद नहीं देश का नाम, डांस करते हुए पीएम से की यह अपील
ऑस्ट्रेलियाई ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) के भारतीय फिल्मी गानों और डायलॉग्स पर बनाए इंस्टा रील्स तो आप शायद नहीं भूले होंगे. कई सीजन तक IPL में सनराइजर्स हैदराबाद (sunrisers Hyderabad) टीम के कप्तान रहे वार्नर ने भी ट्वीट में भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं.
To all our family and friends in India we wish you a Happy Independence Day. #india #love #secondhome #peace #independenceday https://t.co/5M1QgiJema
— David Warner (@davidwarner31) August 15, 2022
एक अन्य ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशांगे (Marnus Labuschagne) ने भी पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (virat Kohli) के स्वतंत्रता दिवस से जुड़े ट्वीट को रिट्वीट किया. साथ ही उन्होंने अपने सभी भारतीय दोस्तों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं ट्वीट में प्रेषित की.
Happy Independence Day to all my Indian friends. 👍🏼 https://t.co/jlga0awbFY
— Marnus Labuschagne (@marnus3cricket) August 15, 2022
पढ़ें- वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी लेकिन भड़क क्यों गए इंडियन फैंस?
इंग्लैंड के लीजेंडरी बल्लेबाज केविन पीटरसन (Kevin Peterson) के लिए भारत अब दूसरे घर जैसा हो चुका है. क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद भी भारत में कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहे पीटरसन का पूरे साल में एक लंबा समय भारतीय जनता के बीच ही बीतता है. पीटरसन ने भी ट्वीट में देश का बेहतर कल बनने की शुभकामनाएं दीं.
75वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं, भारत। गर्व करो और लंबा खड़े रहो। आप सभी के लिए एक बेहतर कल का निर्माण कर रहे हैं! ❤️ 🇮🇳
— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) August 15, 2022
पढ़ें- Dipika Chikhlia ने आजादी के जश्न में गलती से Pakistan PMO को कर दिया टैग, लोगों ने लगा डाली क्लास
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IPL का असर या सच में भारत से प्यार, इन विदेशी क्रिकेटरों ने भी दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई