डीएनए हिंदी: भारतीय मूल के ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (British PM Rishi Sunak) और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति (Akshata Murthy) को पहली बार ब्रिटेन में रहने वाले एशियाई अमीरों की सूची (British Asian Rich List 2022) में जगह मिली है. इस समय दुनिया भर में चर्चा पा रही इस जोड़ी को ब्रिटिश भारतीयों में अमीरी के हिसाब से 17वें नंबर पर रखा गया है. उनकी संपत्ति 79 करोड़ पाउंड आंकी गई है. ब्रिटेन के एशियाई अमीरों की संपत्ति पिछले साल की तुलना में इस साल करीब 13.5 अरब डॉलर बढ़ गई है. इस बार एशियाई अमीरों की कुल संपत्ति 113.2 अरब पाउंड रही है.
हिंदुजा परिवार लगातार आठवीं बार पहले नंबर पर
ब्रिटेन के सबसे अमीर एशियाई परिवारों की लिस्ट में पहला नंबर इस बार भी हिंदुजा परिवार (Hinduja Family) का ही आया है. यह लगातार 8वां मौका है, जब हिंदुजा परिवार को यह तमगा हासिल हुआ है. हिंदुजा परिवार की संपत्ति में भी पिछले साल के मुकाबले 3 अरब पाउंड की बढ़ोतरी हुई है. हिंदुजा परिवार के पास अब 30.5 अरब पाउंड की संपत्ति है.
वेस्टमिंस्टर पार्क प्लाजा होटल में जारी हुई लिस्ट
लंदन के वेस्टमिंस्टर पार्क प्लाजा होटल (Westminster Park Plaza hotel) में बुधवार रात को 24वां वार्षिक एशियाई कारोबारी पुरस्कार समारोह (24th annual Asian Business Awards) आयोजित किया गया. इस समारोह में ही लंदन के मेयर सादिक खान (Mayor of London Sadiq Khan) ने एशियाई अमीरों की सूची-2022 जारीकी. इस दौरान हिंदुजा समूह के को-चेयरमैन गोपीचंद हिंदुजा (Gopichand Hinduja) की बेटी रितु छाबड़िया (Ritu Chhabria) को इस सूची की एक कॉपी दी गई.
लगातार नए इतिहास रच रहे हैं सुनक
पिछले महीने 25 अक्टूबर को लिज ट्रस (Liz Truss) के अचानक 10 डाउनिंग स्ट्रीट (10 Downing Street) छोड़ने के बाद ऋषि सुनक ब्रिटेन के पहले भारतीय प्रधानमंत्री बने थे. इसके बाद से वे लगातार नए इतिहास रच रहे हैं. इंवेस्टमेंट बैंकर से राजनेता बने 42 वर्षीय सुनक ने इसके साथ ही 210 साल में सबसे कम उम्र वाले ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनने का भी इतिहास रचा था. साथ ही वे ब्रिटेन के इतिहास में पहले हिंदू प्रधानमंत्री भी हैं. सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति के पिता एनआर नारायणमूर्ति (NR NarayanMurthy) भारतीय आईटी कंपनी इन्फोसिस (Infosys) के सह-संस्थापक हैं.
सबसे ज्यादा संपत्ति श्रीप्रकाश लोहिया की बढ़ी
एशियाई अमीरों की लिस्ट में इस बार 16 अरबपति हैं, जो पिछले साल के मुकाबले 1 ज्यादा है. इनमें से ज्यादातर अरबपतियों की संपत्ति पिछले साल के मुकाबले बढ़ी है या बरकरार रही है. इस साल सबसे ज्यादा संपत्ति श्रीप्रकाश लोहिया (Sri Prakash Lohia) और उनके परिवार की बढ़ी है. पिछले साल 4 अरब पाउंड की संपत्ति वाला लोहिया परिवार (Lohia Family) अब दोगुने से ज्यादा करीब 8.8 अरब पाउंड का मालिक है.
स्टील किंग कहलाने वाले लक्ष्मी मित्तल (Lakshmi Mittal) और उनके बेटे आदित्य मित्तल (Aditya Mittal) 12.8 अरब पाउंड, और एक अन्य भारतीय निर्मल सेतिया (Nirmal Sethia) भी 6.5 अरब पाउंड के साथ इस लिस्ट में शामिल अन्य भारतीय हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
British Asian Rich List 2022 में ऋषि सुनक की भी एंट्री, जानिए कौन है सबसे अमीर एशियाई