डीएनए हिंदी: कनाडा (Canada) में भारतीयों के खिलाफ बढ़ते 'हेट क्राइम' की एडवाइजरी के बाद अब ऐसे ही एक और मुद्दे पर दोनों देशों के अधिकारी आपस में टकरा गए हैं. इस बार टकराव का कारण कनाडा के ब्रैम्पटन शहर (Brampton City) में बने श्री भगवद् गीता पार्क (Shri Bhagavad Gita Park) है, जहां भारत ने तोड़फोड़ होने का आरोप लगाया है. इस पार्क का उद्घाटन तीन दिन पहले किया गया था. भारतीय उच्चायोग ने पार्क के फोटो ट्वीट करते हुए तोड़फोड़ का आरोप लगाया और एक बार फिर कनाडा में हेट क्राइम (Hate Crime) बढ़ने की बात कही. इसके जवाब में ब्रैम्पटन के मेयर ने ट्वीट के जरिए ही सफाई दी और कहा कि तोड़फोड़ जैसी कोई घटना नहीं हुई है बल्कि भारतीय अधिकारियों के ट्वीट में दिखाई गई जगह मरम्मत कार्य के दौरान खाली छोड़ी गई थी.
पढ़ें- Afghanistan Blast: आत्मघाती बम धमाकों से दहला काबुल, 53 की मौत, मृतकों में 46 लड़कियां
We condemn the hate crime at the Shri Bhagvad Gita Park in Brampton. We urge Canadian authorities & @PeelPolice to investigate and take prompt action on the perpetrators @MEAIndia @cgivancouver @IndiainToronto pic.twitter.com/mIn4LAZA55
— India in Canada (@HCI_Ottawa) October 2, 2022
28 सितंबर को हुआ था पार्क का नया नामकरण
कनाडा के ओंटारियो (Ontario) प्रॉविन्स के ब्रैम्पटन शहर में मौजूद ट्रॉयर्स पार्क का नाम बदलकर श्री भगवद गीता पार्क किया गया है. यह नया नामकरण शहर में भारतीयों की बड़ी जनसंख्या के चलते किया गया है. नए नामकरण के बाद पार्क का गत् 28 सितंबर को दोबारा उद्घाटन किया गया था. इसके चार दिन बाद ही भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट करते हुए तोड़फोड़ का आरोप लगाया है.
पढ़ें- साल का पहला Nobel Prize विनर घोषित, पिता के 40 साल बाद बेटे ने भी जीता अवॉर्ड
भारतीय उच्चायोग ने ये किया था ट्वीट
कनाडा में भारत के उच्चायुक्त ने 2 अक्टूबर को ट्वीट किया था. उन्होंने ट्वीट में दो फोटो शेयर किए और लिखा, हम ब्रैम्पटन के श्री भगवद गीता पार्क में हुए हेट क्राइम की घोर निंदा करते हैं. साथ ही हम कनाडा के अधिकारियों और पुलिस से मामले की जांच कर जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध करते हैं.
पढ़ें- Prachand Helicopter: पूर्व राष्ट्रपति कलाम की 32 साल पुरानी चाहत के करीब भारत, जानिए क्या था सपना
ब्रैम्पटन के मेयर ने दी यह सफाई
2 अक्टूबर यानी रविवार रात में ही ब्रैम्पटन के मेयर पैट्रिक ब्राउन (Patrick Brown) ने ट्विटर पर ही इसे लेकर सफाई दी. उन्होंने कहा, हमने श्री भगवद गीता पार्क में तोड़फोड़ से जुड़ी शनिवार की रिपोर्ट देखी, जिसका उद्घाटन हाल ही में किया गया है. इसके बाद हमने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की जांच की. जांच में सामने आया है कि वह कथित खाली जगह बिल्डर ने छोड़ी थी ताकि वहां श्री भगवद गीता पार्क का स्थायी बोर्ड लगाया जा सके.
From @CityBrampton Community Services and Communications Department on the confusion over resident complaints about Gita Park sign.
— Patrick Brown (@patrickbrownont) October 3, 2022
“We learned that the sign was damaged during the original install & a city staff member brought it back for unplanned maintenance & to reprint.” https://t.co/hkfmSFF1Ui
ब्राउन ने इस मुद्दे को उठाने के लिए स्थानीय इंडियन डायसपोरा को भी धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा, हमें खुशी है कि यह मुद्दा सामने आया. यह मुद्दा हमारे ध्यान में लाने और ब्रैम्पटन को एक सुरक्षित जगह बनाने में मदद के लिए हम भारतीय समुदाय का धन्यवाद करते हैं. ब्राउन ने एक अन्य ट्वीट में कहा, यह खाली जगह मरम्मत के दौरान छोड़ी गई थी. हम अमूमन तब तक किसी निशान के क्षतिग्रस्त होने या नाम बदलने तक उसे नहीं हटाते. इसलिए खाली जगह छोड़ना आम प्रक्रिया नहीं है.
पुलिस ने भी कहा- तोड़फोड़ के सबूत नहीं
इस मामले में पील रीजनल पुलिस ने भी सफाई दी. पुलिस ने कहा, पार्क की जांच की गई है और वहां किसी भी स्थायी निशान या ढांचे से तोड़फोड़ के सबूत नहीं मिले हैं. पुलिस ने ट्वीट में कहा, पार्क में स्थायी बोर्ड अभी लगाया जाना बाकी है और यह (उच्चायोग के ट्वीट में दिया फोटो) एक अस्थायी बोर्ड है, जो पार्क के नामकरण के दौरान लगाया गया था.
पढ़ें- Lashkar Terrorist: दो दशक में पहली बार पाक ने आतंकी को माना अपना नागरिक, वापस लिया शव
पिछले महीने भारत ने जताई थी हेट क्राइम पर चिंता
भारत ने पिछले महीने भी कनाडा में भारतीय नागरिकों के खिलाफ हेट क्राइम यानी घृणा अपराध बढ़ने पर चिंता जताई थी. विदेश मंत्रालय ने कनाडा में रहने वाले और वहां पढ़ने या पर्यटन-व्यवसाय के लिए जाने वाले भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने के लिए कहा था. इसके लिए जारी एडवाइजरी में कनाडा में हेट क्राइम, कम्युनल वायलेंस और भारत विरोधी गतिविधियां बढ़ने की बात कही गई थी. साथ ही भारतीय नागरिकों को सावधानी बरतने के लिए कहा था.
पढ़ें- बड़ा खुलासा, पाकिस्तान से रची जा रही है भारत को तबाह करने की साजिश
स्वामीनारायण मंदिर में किया गया था भारत विरोधी काम
कनाडा के प्रमुख हिंदू मंदिर बीपीएस स्वामीनारायण मंदिर में पंद्रह सितंबर को दीवारों पर भारत विरोधी पेंटिंग्स कर दी गई थी. इसे कनाडा में सक्रिय खालिस्तानी कट्टरपंथियों का कारनामा माना गया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Shri Bhagavad Gita Park में तोड़फोड़ पर भारत नाराज, कनाडा बोला- कुछ नहीं हुआ