डीएनए हिंदी: एक विवाहित दंपती को विमान के अंदर अपने सामान में छिपाकर विदेश से हथियार लाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. कस्टम अधिकारियों के मुताबिक, बुधवार को यह दंपती दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया है और उनके कब्जे से 45 हैंडमेड पिस्टल बरामद की गई है, जिनकी कीमत तकरीबन 22.5 लाख रुपये आंकी जा रही है.

NSG को सौंपी गई है मामले की जांच

कस्टम अधिकारियों के मुताबिक, अभी दंपती से पूछताछ की जा रही है. उनकी इस स्मगलिंग के पीछे किसी बड़े नेटवर्क के होने का अंदेशा लगाया जा रहा है. इसके चलते इस मामले की जांच नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) को सौंप दी गई है. NSG की counter-terrorism unit ने जांच शुरू कर दी है. यह पता लगाया जा रहा है कि वे हथियारों को किसे सौंपने वाले थे.

10 जुलाई को वियतनाम से लौटे थे दोनों

PTI की रिपोर्ट में कहा गया है कि गिरफ्तार किए गए दंपती की पहचान जगजीत सिंह और उनकी पत्नी जसविंदर कौर के तौर पर की गई है. दोनों 10 जुलाई को ही वियतनाम (Vietnam) के हो चिन्ह मीन सिटी (Ho Chi Minh City) से वापस भारत लौटे थे और तभी से अंडर सर्विलांस थे. जगजीत सिंह अपने साथ दो ट्रॉली बैग लिए था, जिनमें पिस्टल भरी हुई थी.

भाई ने वियतनाम में दिए थे दोनों बैग

कस्टम अधिकारियों के मुताबिक, जगजीत सिंह का कहना है कि दोनों ट्रॉली बैग उनके भाई मंजीत सिंह ने उन्हें वियतनाम में तब सौंपे थे, जब वह फ्रांस के पेरिस शहर से वियतनाम पहुंचा था. बैग देने के बाद मंजीत सिंह एयरपोर्ट पर उनसे बिछड़ गया था. इसके बाद जगजीत की पत्नी ने दोनों बैग के टैग नष्ट करने में मदद की थी. 

दंपती ने किया पिस्टल नकली होने का दावा, निकली असली

अधिकारियों का कहना है कि पहले दंपती ने सभी पिस्टल नकली होने का दावा किया. हालांकि सभी पिस्टल देखने में पूरी तरह असली लग रही हैं. इसके चलते उनकी जांच NSG के वैपन एक्सपर्ट्स से कराई गई. एक्सपर्ट्स ने प्राथमिक जांच में सभी पिस्टल असली और पूरी तरह फंक्शनल बताई हैं.

यह भी पढ़ें : Navjot Singh Sidhu जेल में ले रहे साथी कैदियों से पंगा, तीखी बहस के चलते जेल प्रशासन ने की ऐसी सख्त कार्रवाई

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Latest delhi news custom officials arrested married couple at Delhi airport with 45 handmade guns
Short Title
विमान में विदेश से स्मगलिंग कर रहा दंपती गिरफ्तार
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi Gun Smuggling
Date updated
Date published
Home Title

विदेश से पति-पत्नी दो बैग भरकर ला रहे थे कुछ ऐसा सामान, दिल्ली एयरपोर्ट पर हुए गिरफ्तार, NSG को मिली जांच