आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी (Lalit Modi) को भारत सरकार ने भगोड़ा घोषित कर दिया है. वह साल 2010 में लंदन भाग गए थे और तब से वहीं रह रहे हैं. आईपीएल नीलामी में भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग समेत कई मामलों में आरोपी पूर्व क्रिकेट प्रशासक के प्रत्यर्पण की मांग भारत सरकार लगातार कर रही है. भारत आने से बचने के लिए उन्होंने वानुआतु की नागरिकता ली थी, लेकिन अब उस देश के पीएम ने उनकी नागरिकता तत्काल प्रभाव से रद्द करने का आदेश दिया है. वानुआतु को टैक्स हेवन कंट्री कहा जाता है और पिछले दो सालों में 30 भारतीयों ने यहां की नागरिकता ली है.
वानुआतु के पीएम ने रद्द की नागरिकता
वानुआतु के प्रधानमंत्री जोथम नापत ने नागरिकता आयोग से ललित मोदी का पासपोर्ट तत्काल प्रभाव से रद्द करने का निर्देश दिया है. पीएम ने अपने आदेश में कहा कि हमें जानकारी मिली है कि भारत सरकार की ओर से अलर्ट भेजा गया था, जिसके बाद इंटरपोल ने ललित मोदी के लिए भेजे अलर्ट नोटिस को न्यायिक साक्ष्य के अभाव में दो बार खारिज किया है. वानुआतु की नागरिकता एक विशेषाधिकार है और याचिकाकर्ता को वैध कारणों के आधार पर ही यह नागरिकता दी जा सकती है.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के पूर्व CM Bhupesh Baghel के घर ED की रेड, घर-दफ्तर समेत कई ठिकानों पर छापेमारी
वानुआतु की नागरिकता के क्या फायदे हैं
वानुआतु दक्षिणी प्रशांत महासागर में स्थित एक छोटा सा सुंदर देश है. इसे टैक्स हेवन भी कहा जाता है, क्योंकि यहां इनकम टैक्स, कॉर्पोरेट टैक्स वगैरह में काफी छूट मिलती है. यहां निवेश आधारित नागरिकता की सुविधा है और पिछले कुछ वर्षों में बड़ी संख्या में चीन के लोगों ने इस देश की नागरिकता ली है. वानुआतु का पासपोर्ट दुनिया में 51वें नंबर पर है और यह भारत से भी ऊपर है. यहां के नागरिकों को 115 देशों में वीजा फ्री प्रवेश की अनुमति है.
यह भी पढ़ें: Bihar News: बिहार के मोकामा-बख्तियारपुर फोरलेन पर भयानक हादसा, 3 गाड़ियां टकराईं, डॉक्टर की हुई मौत
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

वानुआतु के PM ने दिया ललित मोदी को झटका
Lalit Modi का पासपोर्ट होगा कैंसिल, पीएम ने दिए निर्देश, अब क्या करेगा ये भगोड़ा कारोबारी?