ब्रिटेन के साउथपोर्ट शहर (Southport City) में सोमवार उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक शख्स ने लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में बच्चों सहित 8 लोग घायल हो गए. घायलों में 6 लड़कियां बताई जा रही हैं. घटना के बाद पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर ने उत्तर-पश्चिमी इंग्लैंड के साउथपोर्ट शहर में चाकू घोंपने की घटना को 'भयावह' करार दिया. स्थानीय मर्सीसाइड पुलिस के सशस्त्र कर्मियों ने इस घटना के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने और एक चाकू जब्त करने की जानकारी दी.

प्रधानमंत्री स्टॉर्मर ने घटना की निंदा करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट में किया, ‘साउथपोर्ट से भयावह और बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. मेरी संवेदनाएं सभी प्रभावित लोगों के साथ हैं. मैं पुलिस और आपातकालीन सेवाओं को उनकी त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा.'

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने सुबह करीब 11.50 बजे साउथपोर्ट के हार्ट स्ट्रीट पर हुए हमले के संदिग्ध को चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया. उत्तर पश्चिमी एंबुलेंस सेवा ने कहा कि उसके कर्मचारियों ने आठ घायलों का इलाज किया. घटना के बाद से शहर में दहशत का माहौल है. एक महिला ने बताया कि उसने मदद के लिए एक मां की चीख सुनी, उसकी बेटी को चाकू मारा गया था.

टैक्सी से आया हमलावर
हार्ट स्ट्रीट पर एक दुकान के मालिक ने स्थानीय मीडिया को बताया कि उसने सात से दस बच्चों को खून से लथपथ देखा. उन सभी की उम्र लगभग 10 वर्ष थी. उसने बताया कि पुलिस ने एक व्यक्ति को उस इमारत से बाहर निकाला, जहां हमला हुआ था. उसने यह भी कहा कि उसे बताया गया कि हमलावर एक टैक्सी में आया था और उसके पास एक चाकू था. यह घटना होप ऑफ हार्ट चिल्ड्रन क्लब में हुई.

घायलों को एल्डर हे चिल्ड्रन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. कुछ घायलों का ऐंट्री यूनिवर्सिटी अस्पताल और साउथपोर्ट तथा फॉर्मबी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Knife attack in Southport city of Britain 2 children killed 11 people injured
Short Title
ब्रिटेन के Southport में चाकू से हमला, 2 बच्चों की मौत और 11 लोग घायल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Knife attack in Southport city
Caption

Knife attack in Southport city

Date updated
Date published
Home Title

ब्रिटेन के Southport में चाकू से हमला, 2 बच्चों की मौत, 11 लोग घायल, हमलावर अरेस्ट

Word Count
356
Author Type
Author