Kazakhstan plane crash: क्रिसमस के दिन कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का एक विमान क्रैश हो गया था. अजरबैजान एयरलाइंस की एम्ब्रेयर 190 फ्लाइट क्रैश में प्लेन में सवार 67 यात्रियों में से 38 की मौत हो गई है. वहीं बाकी कई लोग जो घायल हुए थे उनका इलाज चल रहा हैं. अजरबैजान एयरलाइंस ने पुष्टि की कि फिजिकल और तकनीकी कमियों के कारण कजाकिस्तान में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ.
रूसी मिसाइल हो सकता है वजह
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट ने इस घटना की पुष्टि की है. इस हादसे के बाद खबर सामने आई थी कि रूसी मिसाइल इस दुर्घटना की वजह हो सकती है. सरकार समर्थक अजरबैजानी वेबसाइट ने अज्ञात अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा कि पैंटिर-एस एयर डिफेंस मिसाइल ने विमान को गिरा दिया. ऐसा माना जा रहा है कि इस विमान हादसे की जांच में कई बड़े खुलासे होने वाले हैं. ऑनलाइन फ़्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24 के अनुसार उड़ान भरते समय जीपीएस में भी खराब आई थी.
“Azərbaycan Hava Yolları” aviaşirkətinin J2-8243 nömrəli Bakı-Qroznı reysini yerinə yetirən “Embraer 190” təyyarəsinin fiziki və texniki kənar müdaxilə nəticəsində qəzaya uğraması ilə bağlı aparılan araşdırmaların ilkin nəticələrini və uçuşların təhlükəsizliyində yarana biləcək… pic.twitter.com/gEsg0UZZQv
— AZAL - Azerbaijan Airlines (@azalofficial) December 27, 2024
यह भी पढ़ें: वेज या नॉनवेज, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह खाने में क्या करते थे पसंद, खुद बताई थी प्रेफरेंस
एक यात्री ने किया खुलासा
इस विमान में सवार एक यात्री ने बताया कि ग्रोजनी के पास पहुंचने पर एक जोरदार धमाका हुआ. यात्री सुभोनकुल राखिमोव ने कहा, "मुझे लगा कि विमान टूटने वाला है. धमाके के बाद विमान के व्यवहार में असामान्य बदलाव देखा गया. इस मामले पर अजरबैजान एयरलाइंस ने कहा है कि जब हम इस हादसे की जांच पूरी नहीं कर लेते और सच सामने नहीं आ जाता रूस की ओर जाने वाली सारी फ्लाइट रद्द रहेंगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Kazakhstan plane crash: इस दुर्घटना का असली जिम्मेदार कौन? रूसी मिसाइल या कुछ और, अजरबैजान एयरलाइंस ने किया खुलासा