डीएनए हिंदी: Kabul News- अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में 10 दिन के अंदर तीसरी बार बम धमाका हुआ है. काबुल में तालिबान (Taliban) के विदेश मंत्रालय की बिल्डिंग के बाहर बुधवार शाम को धमाका हुआ है, जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य के गंभीर घायल होने की जानकारी मिली है. हिन्दुस्तान टाइम्स ने AFP न्यूज एजेंसी के ड्राइवर जमशेद करीमी के हवाले से इतने लोगों की मौत का दावा किया है. करीमी ने कहा कि धमाका एक सुसाइड बॉम्बर के अपने शरीर में लगे बम का बटन दबाने से हुआ. उस समय 20 से ज्यादा लोग उसके करीब मौजूद थे. मैं पक्का नहीं कह सकता कि उनमें से कितने बचे हैं, लेकिन एक-दो लोगों के शरीर के चिथड़े उड़ते हुए मैंने खुद देखे हैं.
इससे पहले अफगान न्यूज एजेंसी TOLO News ने भी ट्वीट में इस घटना की पुष्टि की है. हालांकि टोलो न्यूज ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि नहीं की है. टोलो न्यूज ने काबुल सिक्योरिटी डिपार्टमेंट के प्रवक्ता खालिद जादरान के हवाले से बताया है कि धमाके के तत्काल बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को सील कर दिया है. घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. अभी तक किसी भी आतंकी ग्रुप ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
Video: Victims of the blast near the foreign ministry in Kabul are taken to the Emergency Hospital.
— TOLOnews (@TOLOnews) January 11, 2023
Some of the residents are waiting outside the hospital, looking for their relatives who have been harmed in the blast.#TOLOnews pic.twitter.com/7nJVqNNSw8
3 दिन पहले मिलिट्री एयरपोर्ट के बनाया था निशाना
काबुल में तीन दिन पहले भी काबुल मिलिट्री एयरपोर्ट (Kabul Military Airport) को निशाना बनाया गया था. खामा प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, 8 जनवरी को मिलिट्री एयरपोर्ट पर हुए धमाके में 10 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 8 गंभीर घायल हुए थे. इस धमाके की पुष्टि तालिबान गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी टाक्कुर ने की थी और बताया था कि एयरपोर्ट के मेन गेट पर बम फटा है. इससे पहले 4 जनवरी को भी काबुल में टोलो न्यूज ने कई धमाके होने की खबर दी थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Kabul Bomb Blast: काबुल में तालिबान विदेश मंत्रालय की बिल्डिंग के बाहर फटा बम, 20 लोगों की मौत