डीएनए हिंदी: Kabul News- अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में 10 दिन के अंदर तीसरी बार बम धमाका हुआ है. काबुल में तालिबान (Taliban) के विदेश मंत्रालय की बिल्डिंग के बाहर बुधवार शाम को धमाका हुआ है, जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य के गंभीर घायल होने की जानकारी मिली है. हिन्दुस्तान टाइम्स ने AFP न्यूज एजेंसी के ड्राइवर जमशेद करीमी के हवाले से इतने लोगों की मौत का दावा किया है. करीमी ने कहा कि धमाका एक सुसाइड बॉम्बर के अपने शरीर में लगे बम का बटन दबाने से हुआ. उस समय 20 से ज्यादा लोग उसके करीब मौजूद थे. मैं पक्का नहीं कह सकता कि उनमें से कितने बचे हैं, लेकिन एक-दो लोगों के शरीर के चिथड़े उड़ते हुए मैंने खुद देखे हैं.

इससे पहले अफगान न्यूज एजेंसी TOLO News ने भी ट्वीट में इस घटना की पुष्टि की है. हालांकि टोलो न्यूज ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि नहीं की है. टोलो न्यूज ने काबुल सिक्योरिटी डिपार्टमेंट के प्रवक्ता खालिद जादरान के हवाले से बताया है कि धमाके के तत्काल बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को सील कर दिया है. घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. अभी तक किसी भी आतंकी ग्रुप ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

3 दिन पहले मिलिट्री एयरपोर्ट के बनाया था निशाना

काबुल में तीन दिन पहले भी काबुल मिलिट्री एयरपोर्ट (Kabul Military Airport) को निशाना बनाया गया था. खामा प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, 8 जनवरी को मिलिट्री एयरपोर्ट पर हुए धमाके में 10 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 8 गंभीर घायल हुए थे. इस धमाके की पुष्टि तालिबान गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी टाक्कुर ने की थी और बताया था कि एयरपोर्ट के मेन गेट पर बम फटा है. इससे पहले 4 जनवरी को भी काबुल में टोलो न्यूज ने कई धमाके होने की खबर दी थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Kabul Bomb Blast in front of Taliban Foreign Ministry building 3 dead in Afghanistan
Short Title
काबुल में तालिबान विदेश मंत्रालय की बिल्डिंग के बाहर फटा बम, 20 की मौत, 2 घायल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kabul Blast की CCTV फुटेज से यह फोटो टोलो न्यूज ने जारी की है, जिसमें धमाके को ब्लर कर दिया गया है.
Caption

Kabul Blast के बाद मंत्रालय की बिल्डिंग के बाहर बिखरी लाशों की यह फोटो अफगानिस्तान के AMU न्यूज ने जारी की है. डीएनए इसकी सत्यता की स्वंतत्र पुष्टि नहीं कर सकता है.

Date updated
Date published
Home Title

Kabul Bomb Blast: काबुल में तालिबान विदेश मंत्रालय की बिल्डिंग के बाहर फटा बम, 20 लोगों की मौत