डीएनए हिंदी: इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्रागी ने विश्वास मत में प्रमुख गठबंधन सहयोगियों के हिस्सा न लेने के बाद गुरुवार को इस्तीफा दे दिया है. उनके इस्तीफा देने से इटली में जल्द चुनाव कराए जाने की संभावना पैदा हो गई है और अहम वक्त में इटली तथा यूरोप के लिए अनिश्चितता का नया दौर शुरू हो गया है.
मारियो द्रागी ने क्विरिनाले पैलेस में सुबह हुई एक बैठक के दौरान राष्ट्रपति सर्गियो मैत्तरेला को अपना इस्तीफा सौंपा. मैत्तरेला के कार्यालय ने बताया कि राष्ट्रपति ने इस्तीफे पर ‘‘संज्ञान’’ लिया है और द्रागी सरकार को कार्यवाहक सरकार के तौर पर काम करने के लिए कहा है.
पढ़ें- ड्रैगन LAC पर फिर कर रहा 'गंदा काम'! अरुणाचल से लेकर लद्दाख तक रच रहा गहरी साजिश
द्रागी सरकार गुरुवार को उस समय बिखर गई जब दक्षिणपंथी, वामपंथी और पॉपुलिस्ट दलों के उनके गठबंधन सहयोगियों ने विधायिका को उसका कार्यकाल पूरा करने देने और महामारी से उबरने के लिए यूरोपीय संघ द्वारा वित्त पोषित कार्यक्रम के लिए एक साथ आने की प्रधानमंत्री की अपील ठुकरा दी.
पढ़ें- America: जो बाइडेन ने जलवायु परिवर्तन को माना इमरजेंसी, राहत पैकेज का किया ऐलान
Italian Prime Minister Mario Draghi tendered his resignation on Thursday, according to the office of President Sergio Mattarella, reports AFP.
— ANI (@ANI) July 21, 2022
इनपुट- भाषा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
Italy के पीएम ने दिया इस्तीफा, विश्वास मत में प्रमुख सहयोगियों ने नहीं लिया हिस्सा