डीएनए हिंदी: आतंकवादी संगठन हमास ने इजराइल की सीमा में घुसकर तबाही मचाई है. इस दौरान हमास आतंकियों ने सरेआम लोगों को पर गोलियां चलाईं और महिलाओं का किडनैप किया. महिलाओं पर अत्याचार करते हमास के आतंकियों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वीडियो में देखा गया कि महिलाओं के साथ क्रूर व्यवहार किया जा रहा है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें 25 साल की एक लड़की का आतंकियों ने अपरहण कर लिया है.
25 वर्षीय महिला नोआ अरगमानी अपने बॉयफ्रेंड के साथ रेव पार्टी में शामिल होने गई थी. इस दौरान उन्हें हमास के आतंकियों ने किडनैप कर लिया. सोशल मीडिया पर सामने आये वीडियो में देखा गया कि लड़की को आतंकी बाइक पर बैठाकर ले जा रहे हैं, वह जान की मांगती रही लेकिन आतंकियों ने एक भी नहीं सुनी. रोंगटे खड़े करने वाले इस वीडियो में लड़की चिल्लाती दिखती है. इसके साथ महिला कहती है कि मुझे मत मारो, नहीं मारो...
यह भी पढ़ें- हमास को सबक सिखाने एकजुट इजरायल, पूर्व पीएम भी सेना की वर्दी पहनकर उतरे
Palestinian terrorists captured an Israeli woman and took her hostage. Just hear her screams.#IsraelUnderAttack #Netanyahu #Gaza #Hamas #Israel #jerusalem #Palestinianhttps://t.co/T8kPGN8LcJ
— Namo With Nation (@Namowithnation) October 7, 2023
लापता है लड़की का बॉयफ्रेंड
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लड़के के बॉयफ्रेंड एवी नाथन को भी आतंकियों ने पीटा. बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद से एवी नाथन लापता है. वहीं,बेटी का वीडियो देखने के बाद उसके माता-पिता परेशान हैं. उनका कहना है कि मेरी बेटी के साथ वह लोग पता नहीं क्या कर रहे होंगे. बताया जा रहा है कि अरगामनी यात्रा करना पसंद करती हैं. वह कुछ दिन पहले ही श्रीलंका की यात्रा पर गई थी. जहां से वापस आई थी. नोआ अरगमानी अपने माता-पिता की अकेली संतान है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर- DNA को फॉलो कीजिए
- Log in to post comments
'मुझे मत मारो,' हमास के आतंकियों सामने जान की भीख मांगती रही लड़की, देखें खौफनाक Video