इजरायल (Israel) के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) पिछले कुछ समय से अपने स्वास्थ को लेकर कई तरह के समस्याओं  थे. 75 वर्षीय नेतन्याहू को हाल ही में प्रोस्टेट सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.  नेतन्याहू को मूत्र मार्ग में संक्रमण की शिकायत के बाद चिकित्सा जांच के लिए ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी प्रोस्टेट को हटाने का फैसला लिया. ऑपरेशन सफल रहा और प्रधानमंत्री की स्थिति स्थिर बताई जा रही है. हालांकि, स्वास्थ्य कारणों से उन्हें कुछ और दिनों तक अस्पताल में रहना होगा. इस दौरान देश की बागडोर उनके करीबी सहयोगी और उप प्रधानमंत्री यारीव लेविन ने संभाल रखी है. 

स्वास्थ्य संकट और नेतन्याहू की व्यस्त दिनचर्या
दरससल, बेंजामिन नेतन्याहू की स्वास्थ्य समस्याएं उनकी व्यस्त और तनावपूर्ण दिनचर्या का परिणाम मानी जा रही हैं. लगातार युद्ध और राजनैतिक जिम्मेदारियों के चलते वे अपने स्वास्थ्य पर पर्याप्त ध्यान नहीं दे पाए. बात दें कि, जुलाई 2023 में उन्हें डिहाइड्रेशन और एरिथमिया की शिकायत हुई थी, जिसके कारण उन्हें पेसमेकर लगवाना पड़ा.  मार्च 2023 में उन्होंने हर्निया की सर्जरी भी करवाई थी. गौरतलब है कि, नेतन्याहू के स्वास्थ्य पर सवाल तब उठे जब 2016 से 2023 तक प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा कोई वार्षिक स्वास्थ्य रिपोर्ट जारी नहीं की गई. हालांकि, जनवरी 2023 में एक रिपोर्ट में उन्हें 'सामान्य स्वास्थ्य स्थिति' में बताया गया था.

नेतन्याहू की अनुपस्थिति में नेतृत्व
नेतन्याहू के अस्पताल में भर्ती होने के बाद उप प्रधानमंत्री यारीव लेविन ने कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाल लिया है. यह कदम सुनिश्चित करता है कि नेतन्याहू की अनुपस्थिति में भी इजरायल का प्रशासन सुचारू रूप से चलता रहे.


ये भी पढ़ें: Jimmy Carter: हरियाणा के इस गांव का नाम क्यों पड़ा कार्टरपुरी, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति से जुड़ा है बेहद दिलचस्प किस्सा


युद्ध के दौरान नेतन्याहू की स्वास्थ्य समस्याएं
नेतन्याहू ऐसे समय में अस्पताल में भर्ती हुए हैं जब इजरायल कई मोर्चों पर संघर्ष कर रहा है. हाल ही में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने यमन से कई मिसाइल हमले किए, जिसके जवाब में इजरायल ने यमन के कुछ हिस्सों पर हवाई हमले किए. साथ ही, गाजा में हमास और लेबनान में हिज़बुल्लाह के खिलाफ इजरायल की सैन्य कार्रवाई जारी है. प्रधानमंत्री नेतन्याहू का सफल ऑपरेशन उनके शीघ्र स्वस्थ होने की संभावना है.  बहरहाल, इजरायल के वर्तमान हालात और लगातार जारी युद्ध के बीच उनके अनुभव और नेतृत्व की देश को अत्यंत आवश्यकता है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
israeli prime minister benjamin netanyahu admitted to the hospital successful prostate surgery amd war yariv levin assumes read latest update
Short Title
जंग के बीच इजरायली PM Netanyahu हुए अस्पताल में भर्ती, यारीव लेविन ने संभाली देश
Article Type
Language
Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Benjamin Netanyahu
Caption

Benjamin Netanyahu

Date updated
Date published
Home Title

जंग के बीच इजरायली PM Netanyahu हुए अस्पताल में भर्ती, यारीव लेविन ने संभाली देश की कमान, जानें क्या है मौजूदा स्थिति
 

Word Count
419
Author Type
Author