डीएनए हिंदी: इजरायल और फिलीस्तीन के बीच जंग जारी है. आतंकी संगठन हमास के हमले के तीसरे दिन भी इजरायल पर बमबारी जारी है तो दूसरी तरफ इजरायल ने भी गाजा पट्टी पर बमबारी शुरू कर दी है. इजरायल पर हमास द्वारा किए गए हमले से पूरा विश्व हैरान रह गया है. इस बीच सोशल मीडिया पर कई खौफनाक वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. वायरल वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हमले के बाद लोगों के बीच कितना खौफ है. इस बीच कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इजराइली कपल पत्रकार हनन्या और उनकी वाइफ इंडिया नफ्ताली ने तेल अवीव में एक बम शेल्टर के भीतर छिपकर वीडियो बनाया.कपल यहां हमास के हमलों से बचने के लिए छिपा था. जिसमें उन्होंने बताया कि इजराइल के हालत कैसे हैं और वहां पर किस तरह से लगातार हमले हो रहे हैं. उन्होंने वीडियो के जरिए बताया कि  कैसे सुबह के वक्त इनकी आंखें रॉकेट हमलों की आवाज से खुलीं. जिसके बाद उन्होंने बम शेल्टर में छिपना सही समझा. 

कपल ने बताया खौफनाक मंजर 

हनन्या ने बताया कि ये रॉकेट नागरिकों को मारने के लिए दागे गए थे. ये एक बड़ा युद्ध है, जिसे हम आप देख रहे हैं. इजराइलियों के लिए प्रार्थना करें. इसके साथ उन्होंने कहा कि शहर का मंजर देखकर ही दिल दहल जाता है. यहां पर लोग अपने परिवार और रिश्तेदारों को ढूंढ रहे हैं. इसके साथ उन्होंने यह भी बताया कि आतंकी संगठन हमास ने कई नगारिकों और सैनिकों को अगवा कर लिया है. इंडिया नफ्ताली ने कहा कि मुझे लगता है कि मैं इजरायल के लोगों की तरफ से ये कह सकती हूं कि हमने बंधकों, ग्राफिक तस्वीरों के साथ ऐसी स्थिति कभी नहीं देखी.

हमले के बाद भागने लगे लोग 

इंडिया नफ्ताली ने कहा कि खौफनाक मंजरों की तस्वीरों को देखकर मैं यही कह सकती हूं कि वो प्रलय से कम नहीं. नफ्ताली ने कहा कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि इजराइल के लोग ऐसे भयावह मंजर के साक्षी बनेंगे. हमास ने दुनिया को अपना असली चेहरा दिखा दिया है. इन आतंकवादियों को रोका जाना चाहिए. इसके बाद कपल ने बताया कि  इजरायली लोग छिपने के लिए भाग रहे थे. वो सुबह 6 बजे यानी हमले के बाद से शाम के 6 बजे तक बिना खाना और पानी के रहे.  कपल ने कहा कि कई झूठी बातें हो रही हैं. इजराइली नागरिक कभी नहीं चाहते कि युद्ध हो. जिसके बाद उन्होंने सवाल किया कि आपको क्या लगता है हमें इस तरह बम शेल्टर में छिपकर रहने में मजा आ रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर-  DNA को फॉलो कीजिए

Url Title
israeli couple amid hamas rocket attacks video viral on social media
Short Title
‘जो देखा वो प्रलय से कम नहीं’, इजराइल-हमास युद्ध के बीच इजराइली कपल का वीडियो
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Israel and Palestine Video
Caption

Israel and Palestine Video

Date updated
Date published
Home Title

‘जो देखा वो प्रलय से कम नहीं’, इजराइल-हमास युद्ध के बीच इजराइली कपल का वीडियो वायरल 
 

Word Count
475