Viral video: पहले मेरे पिता ने उसके साथ बलात्कार किया, फिर मैंने..उसके बाद मेरे दूसरे भाइयों ने भी उसके साथ एक एक कर बलात्कार किया...फिर हम वहां से चले गए. लेकिन मेरे पिता ने रेप करने के बाद उस महिला को मार दिया.
इजराइल और हमास के बीच सिर्फ देशों के बीच की जंग नहीं है इस जंग में पिस रही है दोनों देशों की बच्चे और महिलाएं. दोनों देशों में जग अभी भी जारी है.
इस युद्ध के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो हमास के एक लड़के का बताया जा रहा है, इस वीडियो में एक लड़का कबूल करता हुआ नजर आ रहा है कि, उसने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमले के दौरान इजरायली महिलाओं की हत्या करने के पहले उनके साथ बलात्कार किया था.
जमाल हुसैन ने बताया उस दिन 'किबुत्ज नीर' में क्या हुआ था
इस वीडियो (Viral video) के वायरल होते ही सनसनी फैल गई है. वीडियो में बाप-बेटे ने मिलकर एक महिला के साथ गैंग रेप की बात कबूल की है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो हमास के लड़के जमाल हुसैन ने बताया कि जब वह 7 अक्टूबर 2023 को गाजा बॉर्डर के जरिये इजराइल के इलाके किबुत्ज नीर में दाखिल हुआ था तो एक घर से एक महिला के रोने की आवाज आ रही थी. जमाल ने कहा- मुझे जो करना था मैंने किया...मैंने उसका रेप किया. जमाल के इस खुलासे से सबकी आंखे फटी की फटी रह गई.
यह भी पढ़ें: Kedarnath Dham में फिर गिरने से बचा हेलिकॉप्टर, इस कारण करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
गैंग रेप की घटना को किया कबूल
जमाल ने वीडियो पर ये भी कबूल करता दिखाई दे रहा है, यही नहीं इसी वीडियो में वह कह रहा है कि उस महिला के साथ गैंग रेप करने के बाद उसकी हत्या भी कर दी गई है. बताया जा रहा है कि जमाल हुसैन अहमद रादी और उनके 18 साल के बेटे अब्दुल्ला को इजरायली शुरक्षा बलों ने गिरफ्तार किया था. इन दोनों को गाजा पट्टी से गिरफ्तार किया गया था. उस इजरायली महिला के साथ एक दो ने नहीं बल्कि कई लोगों ने बारी-बारी रेप किया था.
रोंगटे खड़े कर देने वाला खुलासा
वीडियो में अब्दुल्ला ने बताया कि मेरे पिता ने रेप किया, उसके बाद मैंने और फिर मेरे चचेरे भाई ने किया. बलात्कार करने के बाद हम चले गए थे लेकिन मेरे पिता ने रेप के बाद उसकी हत्या कर दी. एक रिपोर्ट के अनुसार अब्दुल्ला ने कबूल किया कि उसने एक अन्य लड़की के साथ भी बलात्कार किया था. साथ ही उसने बताया कि उसके पिता ने भी दो अन्य महिलाओं के साथ बलात्कार किया.
नयह भी पढ़ें: क्या है बांग्लादेशी MP की मौत के पीछे का सच? 'हनी ट्रैप' में किसने फंसाया?
इजराइल और हमास के युद्ध से सबसे ज्यादा महिलाएं प्रभावित
बता दें कि इजरायल (israel) और हमास (Hamas) के बीच जारी युद्ध से सबसे ज्यादा प्रभावित बच्चे और महिलाएं हुई हैं. 7 अक्टूबर के हमले में हमास के लड़ाकों ने 1200 से ज्यादा लोगों की हत्या कर दी थी और तकरीबन 250 लोगों को बंधक बना लिया था.
HAPPENING NOW: Hamas Terrorists Confess to Rape and Murder in Chilling Detail
— Shirion Collective (@ShirionOrg) May 23, 2024
“After he finished raping her, my father killed her”
WATCH: Son Admits to Heinous Murder and Rape During Hamas Invasion
Jamal Hussein Ahmad Radi, 47, and his son Abdallah, 18, have confessed… pic.twitter.com/LdaMrsBCdK
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
इजरायली महिला के साथ हमास के आतंकियों की दरिंदगी, पिता-बेटे ने किया रेप