सीरिया में बशर अल असद के सत्ता से बेदखल होने के बाद वहां अल शाम गुट ताकतवर फोर्स बनकर उभरा है. अल शाम गुट के नेता जोलानी खुद को सीरिया का प्रमुख घोषित कर चुके हैं. वहीं, दूसरी तरफ सीरिया का भविष्य अनिश्चितताओं से भरा हुआ है. कहीं, तुर्की समर्थित गुट सत्ता की जद्दोजहद में शामिल है, तो कहीं पर कुर्दिश सेना अपनी वजूद की लड़ाई लड़ती हुई दिख रही है. वहीं अल्पसंख्यक तबके में स्थिति को लेकर लगातार भय का माहौल छाया हुआ है. इसी बीच इजरायल की तरफ से सीरिया के कई क्षेत्रों को अपने कब्जे में ले लिया गया है. ताजा घटनाक्रम ये है कि इजरायल की तरफ से सीरिया की राजधानी दमिश्क के ग्रामीण इलाकों में इजरायल की ओर से किए हवाई हमले में 11 लोगों की मौत हो गई है. 


ये भी पढ़ें: Jimmy Carter: हरियाणा के इस गांव का नाम क्यों पड़ा कार्टरपुरी, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति से जुड़ा है बेहद दिलचस्प किस्सा


धमाके में 11 लोगों की मौत
दरअसल ये हवाई हमला दमिश्क के पास स्थित आद्रा औद्योगिक शहर में किया गया है. इस हमले के बाद वहां मौजूद एक हथियार डिपो में बड़ा धमाका देखने को मिला है. इस धमाके में 11 लोगों की मौत हो गई है. युद्ध मॉनिटर की रिपोर्ट के अनुसार हाताहात हुए सीरियाई लोगों में ज्यादातर वहां में नागरिक शामिल हैं. सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स की तरफ से बताया गया है कि धमाके के बाद वहां शव को बाहर निकालने का कार्य हो रहा है, साथ ही मलबे को हटाया जा रहा है. स्थानीय मीडिया को ओर से बताया गया है कि बचाव दल मौके पर पहुंच कर राहत के काम में जुटा हुआ है. समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ की ओर से जानकारी दी गई कि इस ब्लास्ट में मलबे के परखच्चे उड़ गए थे.

1974 में हुए फौजी समझौते को मानने की अपील
शुरुआती रिपोर्टों में बताया गया कि कम से कम दो लोगों की मौत हुई थी. लेकिन उसके बाद पूरे दिन मरने वालों की संख्या में इजाफा देखा गया. इसको लेकर यूएन प्रमुख गुटेरेस की ओर से कहा गया कि इजरायल और सीरिया को 1974 में हुए फौजी समझौते के प्रावधानों को मानना चाहिए, ये पूर्ण रूप से लागू है. उनकी ओर से ने पत्रकारों को बताया गया कि ये एक अहम समय है, साथ ही आशा और तारीख का समय, लेकिन इसमें अनिश्चित स्थिति भी बरकरार है.

यूएन के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कही ये बात
इससे पहले दिसंबर में यूएन के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इज़रायल से सीरिया की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन रोकने की अपील की थी. एक संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए, गुटेरेस ने सीरिया पर इजरायल के बड़े हवाई हमलों की निंदा की. इन हमलों का मकसद रणनीतिक हथियारों और सैन्य बुनियादी ढांचे को नष्ट करना था. साथ ही सीरिया और इज़रायल के कब्जे वाले गोलान हाइट्स के बीच एक विसैन्यीकृत क्षेत्र में सीरियाई सैनिकों के प्रवेश की आलोचना की. उन्होंने कहा कि 'यह सीरिया की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन है. ये फौरन बंद हो.'
(With IANS Inputs)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
israeli air strike near syria capital damascus 11 people killed middle east news
Short Title
Syria Israel: सीरिया की राजधानी दमिश्क के पास इजरायल का बड़ा हवाई हमला,11 लोगों
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सांकेतिक तस्वीर
Caption

सांकेतिक तस्वीर 

Date updated
Date published
Home Title

Syria Israel: सीरिया की राजधानी दमिश्क के पास इजरायल का बड़ा हवाई हमला,11 लोगों की मौत

Word Count
532
Author Type
Author